उत्तर प्रदेशलखनऊ

हज के लिए आज से भरे जा सकेंगे ऑनलाइन फॉर्म, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

लखनऊ: राज्य हज समिति ने 2 नवंबर से हज जाने के इच्छुक लोगों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. जो लोग भी हज करने के लिए जाना चाहते हैं, वे राज्य हज समिति की वेबसाइट  hajcommittee.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन (registration) करा सकते हैं. हज के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है.

ये होंगे नियम

समिति ने ये भी कहा है कि जिन लोगों की आयु 65 वर्ष से अधिक है, वे हज करने के लिए नहीं जा सकेंगे. इसके अलावा,जो महिलाएं अपने पति के बगैर जाना चाहती हैं, उन्हें 4 या 6 के समूह में आवेदन करना होगा.

वैक्सीनेशन होगा जरूरी

हज के लिए जाने वालों को यात्रा से 1 महीने पहले कोरोना की दोनों डोज लगी होना अनिवार्य हैं, वरना वे हज जाने के लिए अयोग्य होंगे.साथ ही, उनके पासपोर्ट की वैधता 31 दिसंबर 2022 तक होना आवश्यक है.

सऊदी अरब की अंतिम गाइडलाइन का इंतजार

गौरतलब है कि सऊदी अरब की सरकार द्वारा अभी तक हज को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है .राज्य हज समिति का कहना है कि जब तक सऊदी अरब से अंतिम गाइडलाइन नहीं आती है. तब तक सभी आवेदन फॉर्म अस्थायी होंगे. समिति की ओर से अभी तक वहां ठहरने के लिए होटलों के चयन करने की तिथि भी जारी नहीं की गई है.

Related Articles

Back to top button