उत्तर प्रदेशनोएडा

एक्सप्रेस-वे, जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाद अब तैयार होगी भव्य फिल्म सिटी, CM योगी बोले- तेजी से चल रहा है काम

उत्तर प्रदेश को अपना पांचवां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मिलने जा रहा है. 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम फिल्म सिटी पर भी काम तेज करने जा रहे हैं. 1,000 एकड़ में बनने वाली इस परियोजना की प्रक्रिया अपने अंतिम दौर में है.

25 नवंबर को पीएम के कार्यक्रम से पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया. इस एयरपोर्ट के तैयार हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश देश का एकमात्र ऐसा राज्य हो जाएगा जहां पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होंगे. इसके साथ ही अब यूपी में भव्य फिल्म सिटी भी बनने जा रही है. मंगलवार को सीएम योगी ने कहा कि ‘यह भारत का पहला ऐसा हवाई अड्डा होगा, जो किसी भी तरह के प्रदूषण से मुक्त होगा. इसके साथ ही हम फिल्म सिटी पर भी काम तेज करने जा रहे हैं. इसकी प्रक्रिया अपने अंतिम दौर में है.

तीन चरणों में विकसित की जाएगी फिल्म सिटी

इससे कुछ महीने पहले फिल्म सिटी को लेकर अधिकारियों ने बताया था कि 1,000 एकड़ में बनने वाली पूरी फिल्म सिटी परियोजना 2029 तक तीन चरणों में विकसित की जाएगी. पहला चरण 2024, दुसरा चरण 2026 और तीसरा चरण 2029 तक पूरा कर लिया जाएगा. विकासशील मॉडल तैयार करते समय, सलाहकार (सीबीआरई) ने अमेरिका, जापान और सिंगापुर के प्रमुख स्टूडियो के कामकाज का अध्ययन किया था. इसके अलावा, परियोजना के लिए सुझाव तैयार करते समय देश के लोकप्रिय स्टूडियो और फिल्म शहरों में आगंतुकों की संख्या को भी ध्यान में रखा गया था.

कमा सकते हैं 30,000 करोड़ रुपये का राजस्व

फिल्म सिटी परियोजना को चरणों में विकसित करने का निर्णय लिया गया, ताकि व्यवहार्यता और अनुकूलतम मूल्य बना रहे. पहला चरण 321 एकड़ पर आएगा, वहीं, दूसरे और तीसरे चरण को कुल 298 और 382 एकड़ में विकसित किया जाएगा. (सीबीआरई) CBRE की रिपोर्ट के अनुसार, ऑपरेशन के शुरुआती वर्षों के दौरान फिल्म सिटी 439 उत्पादकों को आकर्षित कर सकती है. इसके लॉन्च के पहले साल में करीब 3 लाख लोगों के इस क्षेत्र में जाने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि एक बार पूरी तरह से बनने के बाद फिल्म सिटी और मनोरंजन पार्क मिलकर प्रारंभिक अवधि के दौरान 25,000 करोड़ रुपए और 2025 में 30,000 करोड़ रुपये का राजस्व कमा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button