उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरलखनऊ

छात्रों को फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन देने का काम जल्द होगा शुरू, जानिए- कैसे करें आवेदन

यूपी की योगी सरकार जल्द ही मेधावी छात्रों को फ्री लैपटॉप योजना के तहत स्मार्टफोन और टेबलेट्स फ्री में देना शुरू कर देगी. इसपर तेज गति से काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते से ही छात्रों को स्मार्टफोन और टेबलेट्स देना शुरू कर दिया जाएगा. सरकार ने कुछ समय पहले ही छात्रों को फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन बांटने की घोषणा की थी.

करीब 22 लाख छात्रों को सरकार की इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है. ऐसे छात्र जो यूपी के स्थाई निवासी हैं और उनकी 10वीं और 12वीं में 65 फीसदी या उससे अंक अधिक हैं, वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन देना होगा. इसके अलावा, यूजी, पीजी, पॉलिटेक्निक आदि कोर्स के स्टूडेंट्स भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जानिए कैसे करें आवेदन 

आवेदन करने के लिए छात्रों को यूपी सीएमओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद उनके कॉलेज से संबंधित यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर स्टूडेंट्स का डेटा अपलोड किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए छात्रों को (up.nic.in) वेबसाइट पर जाना होगा. यहां गवर्नमेंट स्कीम कॉलम के अंतर्गत इस स्कीम पर क्लिक करके फॉर्म भरना होगा.

नि:शुल्क होगी पूरी व्यवस्था

बता दें कि रजिस्ट्रेशन से लेकर स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण तक ये पूरी व्यवस्था नि:शुल्क है. इस काम के लिए यूपी सरकार ने एक खास पोर्टल डीजी शक्ति पोर्टल को लॉन्च करने की योजना बनाई है. जल्द ही ये पोर्टल लॉन्च होगा. इसके माध्यम से फ्री लैपटॉप वितरण का काम शुरू होगा.

Related Articles

Back to top button