उत्तर प्रदेशवाराणसीसत्ता-सियासत

मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल से अखिलेश यादव ने की मुलाकात, 2014 में पीएम मोदी के रह चुके हैं प्रस्तावक

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. इसी बीच पद्मविभूषण पुरस्कार से सम्मानित पंडित छन्नू लाल मिश्र से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मुलाकात की है. इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनाव में पंडित छन्नूलाल मिश्र पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक थे. दोनों के बीच यह मुलाकात वारणसी एयरपोर्ट पर हुई है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को गाजीपुर में एक रैली करने पहुंचे थे. इस दौरान वह वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने पंडित छन्नूलाल मिश्र से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उनके गठबंधन के साथी और सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी मौजूद थे. दोनों के बीच बातचीत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि समाजवादी पार्टी की ओर से फोटो ट्वीट कर मुलाकात की जानकारी दी गई.

कोरोना से बेटी की हुई थी मौत

कोरोना वायरस  की दूसरी लहर पंडित छन्नूलाल को एक बड़ा जख्म दे गया है. उनकी बड़ी बेटी संगीता मिश्र की वाराणसी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना के कारण जान चली गई. इसके बाद पंडित छन्नूलाल और उनके परिवार ने बेटी की मौत को लेकर सवाल खड़े किए थे और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग की थी. मीडिया में आकर परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि मैं अपनी बेटी की मौत से दुखी हूं. मुझे यह भी नहीं पता कि उसके साथ क्या हुआ. सच्चाई जानने के लिए हम सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग कर रहे हैं. इस मामले में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था.

2010 में मिला था पद्मभूषण

पंडित छन्नूलाल मिश्र को 2010 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था. वहीं उत्तर प्रदेश में पिछली समाजवादी सरकार के दौरान उन्हें यश भारती सम्मान भी दिया गया था. 8 नवंबर 2021 को उन्हें पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया है.

Related Articles

Back to top button