उत्तर प्रदेशलखनऊ

26 नवंबर को लविवि में दीक्षांत समारोह, तैयारियों के साथ यूनिफॉर्म का भी किया गया निर्धारण

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की तैयारियों के साथ यूनिफॉर्म का भी निर्धारण कर दिया गया है। ऐसे में शिक्षक बंद गले के काले कोट में नजर आएंगे तो वहीं छात्र कुर्ते और पायजामें में दिखाई पड़ेंगे। 26 नवंबर को होने वाले इस दीक्षांत के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को अभी तक हुई तैयारियों की समीक्षा की। तैयारियों में कोई कमी न रहे इसके लिए रविवार को भी विश्वविद्यालय खोले जाने का निर्णय लिया गया है।

कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने बताया कि समारोह में मेडल प्राप्त करने वाले मेधावियों के साथ ही शामिल होने वाले अतिथि किस परिधान में होंगे ये तय कर दिया गया है। मंच पर शामिल होने वाली विभूतियों में कुलाधिपति क्रीम सिल्क कपड़े पर गोल्ड महरून जरदोजी, कुलपति गोल्ड सिल्क कपड़े पर महरून जरदोजी, मुख्य अतिथि डल ऑरेंज सिल्क कपड़े पर गोल्ड जरदोजी, मानद उपाधि पाने वाले नेवी ब्लू सिल्क कपड़े पर गोल्ड जरदोजी एवं कुलसचिव हरे कपड़ों पर गोल्ड जरदोजी परिधान धारण करेंगे।

छात्र महरून कुर्ता, क्रीम चूड़ीदार पायजामा, काला जूता, क्रीम कलर सॉटन पर बाहरी बार्डर पट्टी गोल्डन कलर की एवं महरून रंग की भीतर बार्डर पट्टी पहनेंगे। छात्राओं को महरून साड़ी गोल्डन बार्डर के साथ या महरून कुर्ता चुन्नी-हिजाब क्रीम चूड़ीदार के साथ पहनना होगी। पुरुष शिक्षक बंद गले का काला कोट पैंट एवं काले जूते, महिला शिक्षिका क्रीम साड़ी गोल्डन बार्डर के साथ पहनेंगी।

25 नवंबर को सभी को वितरित होंगे परिधान

कुलसचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह में पीएचडी एवं डी.लिट उपाधि तथा मेडल प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को 25 नवंबर तक कुलानुशासक कार्यालय के कक्ष संख्या पांच एवं छह से परिधान वितरण किए जाएंगे। अंगवस्त्र के लिए 350 रुपए निर्धारित है, कुर्ता पायजामा के लिए 450 रुपए कैशियर कार्यालय में जमा करने होंगे। दीक्षांत समारोह के बाद 27 नवम्बर सुबह 11 बजे तक परिधान लौटाने होंगे। जमा शुल्क में साठ रुपए अंगवस्त्र एवं 90 रुपए परिधान के काटकर बची हुई राशि वापस कर दी जाएगी।

इन्हें मिलेगा सिल्वर और ब्रांज मेडल

दीक्षांत समारोह के मंच पर 15 मेडल मेधावियों को मंच पर दिए जाएंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय में चांसलर गोल्ड मेडल स्वाती सिंह, डॉ. चक्रवर्ती गोल्ड मेडल देवधर दूबे, चांसलर सिल्वर मेडल लवि शुक्ला का नाम जारी कर चुका है। शनिवार को 12 अन्य मेडल के लिए मेधावियों के नाम जारी किए गए। वाइस चांसलर गोल्ड मेडल मीतेन्द्र श्रीवास्तव(बेस्ट एनसीसी कैडेट ), चांसलर ब्रांज मेडल इकरा रिजवान वारसी (बेस्ट स्टूडेंट बीए अन्तिम वर्ष), अभिनव कुमार वर्मा (बेस्ट स्टूडेंट बीए अन्तिम वर्ष) , मो. अयूब अहमद (बेस्ट स्टूडेंट बीएससी अन्तिम वर्ष), कुलदीप कुमार पटेल (बेस्ट स्टूडेंट बीएससी अन्तिम वर्ष), दीक्षा मिश्रा (बेस्ट स्टूडेंट बीकॉम अन्तिम वर्ष), सुहानी कान्याल (बेस्ट स्टूडेंट अन्तिम वर्ष), विनय सिंह (बेस्ट स्टूडेंट बीएफए अन्तिम वर्ष), श्रद्धा पाण्डेय (बेस्ट स्टूडेंट अन्तिम वर्ष), पुनीत देशवाल (बेस्ट स्टूडेंट एलएलबी पांच वर्षीय) एवं प्रियंवदा शुक्ला (बेस्ट स्टूडेंट एलएलबी तीन वर्षीय) को मिलेगा। मंच पर सिर्फ इन्ही मेधावियों को मेडल प्रदान किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button