स्मृति के दौरे से पहले अमेठी को मिली सौगात

अमेठी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने लंबे समय से उठ रही एक और मांग को पूरा कर जगदीशपुर के साथ अपने पूरे संसदीय क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। दीदी स्मृति की मांग पर लखनऊ से वाराणसी तक के लिए शुरू हुई। ट्रेन संख्या 20401 व 20402 सुपर फास्ट एक्सप्रेस का ठहराव निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी होगा।
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता व भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी सहित भाजपा नेताओं ने बुधवार को निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर नई ट्रेन का स्वागत किया और सांसद प्रतिनिधि ने हरी झंडी दिखा ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि लखनऊ से वाराणसी तक चलने वाली नई सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने से जगदीशपुर की जनता को बड़ी राहत मिलेगी।
सुबह वाराणसी से लखनऊ व शाम को लखनऊ से वाराणसी तक ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। लखनऊ व वाराणसी के अलावा जौनपुर, सुलतानपुर व निहालगढ़ में ट्रेन का ठहराव होगा। केंद्रीय मंत्री की मांग पर निहालगढ़ में ट्रेन के ठहराव को रेलवे ने मंजूरी दी गई है।
सुपर फास्ट ट्रेन के संचालन को लेकर जगदीशपुर सहित आस-पास के लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे। सांसद महोदया अपनी अमेठी को लेकर हर दिन व हर समय फिक्रमंद रहती हैं। उनका पूरा जोर अमेठी नाम के बजाय अपने काम से देश दुनिया में जानी व पहचानी जाय, इस पर ही रहता है।