उत्तर प्रदेशऔरैया

औरैया : विचित्र सेवा समिति ने यमुना तट के अंत्येष्टि स्थलों पर चला सफाई अभियान

औरैया। यमुना तट के सौंदर्यीकरण व स्वच्छता अभियान के लिए समर्पित संस्था विचित्र पहल सेवा समिति ने सर्दी के बीच यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर सफाई अभियान चलाया। संस्था ने स्थानीय पोरवाल धर्मशाला में 12 दिसंबर को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाने की घोषणा की। रविवार को सर्द ऋतु के कोहरे के बीच विचित्र पहल सेवा समिति से जुड़े स्वयंसेवकों ने अपने सफाई अभियान का 126वां चरण शुरू किया।

समिति के सदस्यों ने सफाई यंत्रों के सहयोग से लगभग दो कुंतल कचरा व अपशिष्ट एकत्रित कर आग लगाकर नष्ट कर दिया। इस मौके पर समिति के संस्थापक ने आनन्द नाथ गुप्ता बताया कि सफाई अभियान के 126वें चरणों में लगभग 44 टन अपशिष्ट कचरा यमुना नदी में जाने से रोका गया। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र यमुना तट पर स्वच्छता अभियान व सौंदर्यीकरण के लिए संकल्पित है। भविष्य में भी समिति का सफाई अभियान जारी रहेगा।

सफाई अभियान के बाद यमुना तट पर स्थित रामझरोखा में बैठक में संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि 12 दिसंबर रविवार को श्री पोरवाल धर्मशाला में जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों के सहयोग से समिति नि:शुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन करने जा रही है। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ नि:शुल्क नेत्र जांच, चिकित्सा, परामर्श, दवा व मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने जरूरतमंद लोगों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। संस्थापक ने बताया कि संस्था का सातवां वार्षिक स्थापना दिवस 26 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा।

बैठक में योग प्रशिक्षक डॉ. मिथुन मिश्रा ने समाज में फैलीं विकृतियों पर चिंता व्यक्त करते हुए वर्तमान युवा पीढ़ी व महिलाओं को आत्म संयम बरतने की अपील की। बैठक में अंत्येष्टि स्थलों की प्रतिदिन सफाई करने वाले सफाईकर्मी रज्जन बाल्मीकि को यमुना घाट सेवा समिति के सदस्य डॉ. सक्षम सेंगर एडवोकेट ने दो हजार रुपये वेतन किया। इस बैठक में राजीव कुमार चतुर्वेदी ने भी संस्था की सदस्यता ग्रहण की। अभियान में बैठक में प्रमुख रूप से बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी आदि यमुना मैया के सेवादार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button