उत्तर प्रदेशबाँदा

बांदा का गजब मटौंध थाना : दबंगों पर वरद हाथ, पीड़ित से किया अन्याय!

बांदा। एक ओर मुख्यमंत्री योगी गुंडा राज समाप्त होने की बात करते हैं। वहीं बांदा जिले में पुलिस पर दबंगों-गुंडो की गलबहियां बनने के आरोप लग रहे हैं। ऐसा ही पुलिसिया जुल्म का एक कथित मामला थाना मटौंध के ग्राम मरौली का है। यहां के कथित दबंग अनुरुद्ध तिवारी व उसका बेटा लवकुश जबरन गरीब किसान बृजेश कुमार के 14 हजार ईंटे उठा के ले जाने लगा, जिसका विरोध करने पर दबंगो द्वारा गाली गलौज और जाती सूचक शब्द का प्रयोग किया गया।

मामले की  शिकायत करने गए गरीब किसान बृजेश कुमार शिवहरे थाना मटौंध पुहंचा, वहां और गजब हो गया।न्याय मिलना तो दूर की बात वहां दबंग पहले से मौजूद थे। जिन्होंने पुलिस वालो से बातचीत कर रखी थी, गरीब किसान बृजेश कुमार के थाना पहुंचते ही हल्का इंचार्ज श्यामदेव सिंह उस किसान से  मार पीट करने लगा, लात घूंसो से उसको मारा और किसान की बात सुनना तो दूर की बात  उलटा उसका ही शान्ति भांग में चालान कर दिया, किसान बृजेश कुमार के शरीर में चोट के कई निशान हैं। जिसकी उसने डाक्टरी परीक्षण भी कराया हैं।तथा तहसील समाधान दिवस में भी अर्जी दी।


कानो से सुनिए कारनामा


ऐसे में सवाल है यह है कि आखिर कब तक ये जुल्म किसानो के साथ होते रहेंगे ? कब तक गरीब दबंगो की गुंडागर्दी झेलता रहेगा, कब तक पुलिस ऐसे गुंडों का साथ देती रहेगी, इस प्रथा को ख़तम करने के लिए ज़रूरी है की अनुरुद्ध तिवारी और  और श्यामदेव सिंह जैसे कथित दबंग भ्रष्ट पुलिस वालों को जांच कर सजा मिले।

Related Articles

Back to top button