उत्तर प्रदेशबरेली

बरेली: 10 हजार से अधिक बकाया बिल वाले कनेक्शन काटे, शहरी क्षेत्र में दो दिन अभियान चलाकर की गई कार्रवाई

बिजली विभाग ने 10 हजार से अधिक बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ दो दिन तक अभियान चलाया। इसके तहत किला, सुभाषनगर, महानगर और सिविल लाइंस इलाके में 375 कनेक्शन काटे गए। अधिकारियों का कहना है कि अब सोमवार के बाद फिर से अभियान चलाया जाएगा।

अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर 10 हजार से अधिक बकाया बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। अभियान के पहले दिन शुक्रवार को अलग-अलग क्षेत्रों में 210 उपभोक्ताओं और शनिवार को 165 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। अधिशासी अभियंता अनुज गुप्ता, गौरव शुक्ला, सत्येन्द्र चौहान ने टीमें गठित कराकर अपने क्षेत्र में कार्रवाई कराई। अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि बकाया बिजली का बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button