उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरबलिया

विजयादशमी पर दहन होने से पहले ‘रावण’ ने चबाया पान मसाला, पूरी की अंतिम इच्छा

बलिया: पूरे देश और प्रदेश में नवरात्रि व दशहरा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विजयदशमी के दिन रावण के पुतले का दहन होता है. बलिया के रसड़ा नगर पालिका जिसे छोटी काशी भी कहा जाता है. नाथ बाबा स्थित परिसर में रामलीला चल रही है. रामलीला मंच पर ही रावण गुटखा खा रहा है. इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि रावण का पात्र करने वाले गणेश पाण्डेय हैं. ये रसड़ा थाना क्षेत्र के रसूलपुर के निवासी हैं. गणेश लगभग दस साल से रामलीला में रावण का रोल कर रहे हैं. परंपरा के अनुसार, लगभग डेढ़ सौ वर्षों से चली आ रही बहुचर्चित एवं वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में शामिल रसड़ा की गौरवपूर्ण रामलीला में हजारों की संख्या में लोग आते हैं.

लेकिन, इस साल रामलीला का दृश्य की अलग रहा. यहां आधुनिक युग के रावण की चर्चा हर तरफ हो रही है. इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

Back to top button