उत्तर प्रदेशसुलतानपुर

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले सुल्तानपुर पहुंचे सीएम योगी, पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुल्तानपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने 16 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया. दरअसल 16 नवबंर को पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. इसी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने आज सीएम योगी सुल्तानपुर पहुंचे. उन्होंने पीएम के कार्यक्रम से पहले वहां की तैयारियों का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम योगी ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे का शिलान्यास पीएम ने साल 2018 में किया था.

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे. इस एक्सप्रेसवे का शिलान्यास पीएम ने जुलाई 2018 में किया था. अब इसके लोकार्पण का मौका आ गया है. सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद भी एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य नहीं रुका. 19 महीने में कोरोना महामारी के बावजूद निर्माण कार्य पूरा किया गया. अब 16 नवंबर को पीएम मोदी इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. सुल्तानपुर पहुंचे सीएम योगी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने डीएम रवीश गुप्ता और एसपी विपिन मिश्रा समेत दूसरे अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की.

सीएम ने लिया कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

पीएम के कार्यक्रम के लिए 85 मीटर लंबा स्टेज

16 नवंबर को होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान करीब 30 लड़ाकू विमान आसमान में करतब दिखाएंगे. इस एयर शो के लिए भी खास तैयारियां की जा रही हैं. यह एयर शो आकर्षण का खास केंद्र रहेगा. इसमें राफेल, सुखोई, मिराज जैसे फाइटर प्लेन करतब दिखाएंगे. कोरोना महामारी के दौरान भी इस ऐक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य नहीं रुका. 19 महीनों में निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया गया. इस एक्सप्रेसवे से विकास को रफ्तार मिलेगी. पीएम मोदी खुद इस एक्सप्रेसवे की सौगात जनता को देंगे. पीएम मोदी की सभा वाली जगह पर करीब 85 मीटर लंबा स्टेज बनाया जा रहा है. इसमें 155 मीटर लंबी गैलरी भी होगी. कार्यक्रम के लिए 600 मीटर की जगह में करीब 45 से 50 कुर्सियां लगाई जाएंगी.

Related Articles

Back to top button