देशबड़ी खबर

एक ही चिता पर बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका को दी गई मुखाग्नि

आज हरिद्वार में अस्थि विसर्जन, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट रहेंगे मौजूद

चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का अस्थि विसर्जन कल दोपहर उत्तराखंड के हरिद्वार में किया जाएगा. इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और राज्य के कई अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे. बता दें कि शोक में डूबे राष्ट्र ने नम आंखों से सीडीएस रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को शुक्रवार शाम अंतिम विदाई दी.

दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर शमशान घाट पर जनरल रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को उनकी बेटियों ने मुखाग्नि दी. इसके बाद दोनों की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन हो गईं. संस्कृत में मंत्रोच्चार के बीच जनरल रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ किया गया.

निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार, सेना के बैंड की धुन के साथ उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई. उनकी दोनों बेटियों-तारिणी और कृतिका ने अंतिम संस्कार से संबंधित रस्मी अनुष्ठान किए. लाखों लोगों ने टेलीविजन पर इस भावुक कर देने वाले क्षण को देखा.

इन लोगों ने लिया अंतिम संस्कार में हिस्सा

शमशान घाट के पास लोगों का हुजूम मौजूद था. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कानून मंत्री किरेन रिजिजू, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन और भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस भी भारत के पहले सीडीएस के अंतिम संस्कार के समय उपस्थित थे. अंतिम यात्रा के लिए 2233 फील्ड रेजिमेंट ने रस्मी तोपगाड़ी उपलब्ध कराई. सीडीएस के अंतिम संस्कार में सेना के तीनों अंगों से लगभग 800 सैन्यकर्मी शामिल हुए. कई देशों के सैन्य अधिकारियों ने भी जनरल रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि दी.

लोगों ने नारे लगाकर दी श्रद्धांजलि

इससे पहले, सीडीएस जनरल रावत की अंतिम यात्रा में उमड़े लोगों के हुजूम ने ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, रावत जी का नाम रहेगा’ और ‘जनरल रावत अमर रहें’ जैसे नारे लगाकर अपने प्रिय महान सैनिक को अंतिम विदाई दी. जनरल रावत की अंतिम यात्रा उनके आधिकारिक आवास से शुरू हुई. रास्ते में हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. आम लोग हाथों में तिरंगा लिए फूलों से सजे उस वाहन के साथ दौड़ते नजर आए जिसमें जनरल रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर रखे हुए थे.

रास्ते में लोगों ने अपने वाहन रोककर भी देश के सबसे बड़े सैन्य अधिकारी को नम आंखों से विदाई दी. हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों के निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है. अब तक 13 में से तीन शवों की ही शिनाख्त हो पाई है. इससे पहले आज सुबह, जनरल रावत के सहायक रहे ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर का भी बरार स्क्वेयर में पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button