उत्तर प्रदेशबहराइचसत्ता-सियासत

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव का विपक्ष पर वार, बोले- सपा हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने वाली पार्ट…कांग्रेस है एक ट्रस्ट

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्ष को आड़े हाथ लिया. उन्होंने समाजवादी पार्टी को हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई पैदा करने वाली पार्टी बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को एक ट्रस्ट की तरह काम करने वाली पार्टी बताया.

बीजेपी अध्यक्ष बुधवार को यहां के मटेरा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने आए थे. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘एक वंशवादी पार्टी है, जिसमें लोकतंत्र नहीं है. वह एक ट्रस्ट की तरह बेटा-बेटी फिर उनके बेटा-बेटी पार्टी चलाते हैं. ऐसे लोग विकास नहीं कर सकते.’

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बीजेपी लोकतांत्रिक दल है. हमारे पास ‘अटल जी’ जैसा नेतृत्व रहा है. वर्तमान में पीएम नरेंद्र मोदी हैं. जिनके पास दिल्ली में अपना मकान तक नहीं है, इनके परिवार के सदस्य पार्टी व सरकार में हस्तक्षेप नहीं करते. ये केवल देश व गरीबों के कल्याण के लिए राजनीति करते हैं और राष्ट्र के लिए समर्पित हैं.

अखिलेश जिन्ना का नाम लेकर हिंदू-मुस्लिम को लड़वाना चाहते

पार्टी द्वारा मटेरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव जिन्ना का नाम लेकर हिंदू और मुसलमान को लड़वाना चाहते हैं, लेकिन ये मोदी और योगी का शासन है, जिसमें हिंदू और मुसलमान मिलकर गरीबी से लड़ रहे हैं.

आज गुंडे बाहर निकलने से डरते हैं, कहीं उनकी गाड़ी न पलट जाए

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सपा के शासन में गुंडे जेल से फोन कर देते थे और बिल्डर मिट्टी तक नहीं डाल पाता था. गुंडों के खिलाफ पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती थी. गुंडे निकलते थे तो लोग इत्र छिड़कते थे और पुलिस झाड़ू लगाती थी. आज योगी सरकार में वही गुंडे जेल के बाहर निकलने से डरते हैं कि कहीं उनकी गाड़ी न पलट जाए और वह कहीं निपट ही न जाएं. उन्होंने कहा कि हम केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं, विकास, राष्ट्रवाद और ईमानदार नेतृत्व के नाम पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button