अयोध्याउत्तर प्रदेश

अयोध्या : सामाजिक उत्पीड़न पर ब्राह्मण समाज ने उठाई आवाज

सोहावल/ अयोध्या। क्षेत्र के अरकुना हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को हुई ब्राह्मण समाज की दूसरी बैठक में समाज की एकता और सामाजिक उत्पीड़न के खिलाफ समाज के लोगों ने एक स्वर में आवाज उठाई। बैठक में ब्राह्मण महाकुम्भ का आयोजन कर आगामी लोक सभा चुनाव में ब्राह्मण प्रत्याशी उतारे जाने पर गहनता से मंथन किया गया।
विश्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं. राधिका प्रसाद पांडेय ने समाज के पिछड़ेपन के लिए समाज के बिखराव को जिम्मेदार बताया और सियासी गणित सामने रखा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मां कामाख्या धाम के महंत इंद्रेश कौशिक ने कहा कि संस्कारिक शिक्षा और सत्ता में भागीदारी से ही समाज का विकास संभव है।
इस अवसर पर संतोष दुबे, सुनील पाठक, कवि अशोक टाटम्बरी, भोला शुक्ला, श्याम तिवारी, सुड्डू मिश्रा, अरुण पांडेय, अमरनाथ पांडेय, गणेश दत्त पांडेय, डॉ. संदीप तिवारी ने भी अपने विचार रखे। बैठक में कप्तान तिवारी, धर्म दत्त पाठक, राज नारायण तिवारी, कपिलदेव तिवारी, सुधीर मिश्र नकछेद तिवारी, अखिलेश मिश्रा व सुधीर पांडेय सहित कई मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button