अमेठीउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बर

ऐसे किया अमेठी पुलिस ने 48 घँटे के भीतर बड़े लूटकांड का खुलासा।

 

अपराधी कितना शातिर क्यों न हो लेकिन वह पुलिस के लंबे हाथों से बच नहीं सकता। ऐसा ही कार्य कर दिखाया है अमेठी कोतवाली पुलिस ने जहां पर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीते 3 दिसंबर को ग्राम पिपरी थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर निवासी पीयूष तिवारी के द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई थी की प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से विवाहोपरांत बरात वापस आते समय रास्ते में लाला का पुरवा मजरे दरखा चौराहा पर दो अज्ञात लोगों के द्वारा वैवाहिक सामान सहित पूरी मारुति वैन को लूट कर गायब कर दिया गया है। जिस पर तत्काल पुलिस ने 442/ 2021 धारा 392 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए लूट का खुलासा करने के लिए चार टीमों का गठन कर दिया । गठित की गई टीमों के द्वारा अथक प्रयास कर 48 घंटे के अंदर समूचे लूट कांड का पुलिस अधीक्षक कार्यालय गौरीगंज में एसपी दिनेश सिंह के द्वारा खुलासा किया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि इस लूट में कूल 3 अभियुक्त शामिल थे। जिसमें से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लूट का पूरा माल एक मारुति ओमनी वैन लूट की ज्वेलरी तथा अन्य सामान के साथ लुटेरों के पास से 02 अदद तमंचा, दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है । वहीं पर एक अभियुक्त अभी भी फरार है शीघ्र उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी । गिरफ्तार किए गए एक अभियुक्त आशीष कुमार उर्फ रानू का आपराधिक इतिहास मिला है। बाकी अन्य के आपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी हासिल की जा रही है। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं में निरुद्ध करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है । सभी अभियुक्त अमेठी कोतवाली अंतर्गत अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। इसी के साथ गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक के द्वारा 20000 रुपये नगद इनाम देकर पुरस्कृत करने की घोषणा की गई। वहीं पर खुलासे के समय मौजूद वादी ने अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित जिले के डीएम अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक के साथ पूरी पुलिस टीम भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि – इस खुलासे में शामिल सभी लोग बधाई के पात्र हैं। इन्हीं लोगों की सक्रियता से आज लूटा गया माल बरामद हो सका है।

Related Articles

Back to top button