उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरलखनऊ

ओम प्रकाश राजभर का दावा- सम्पर्क में हैं BJP के डेढ़ दर्जन मंत्री, कांग्रेस को लेकर कही ये बात

यूपी चुनाव से पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि इस बार उनके गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, जिसके मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगे. भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाकर राजनीति करने वाले राजभर 5 सीएम और 20 डिप्टी सीएम वाली अपनी थ्योरी से अब पलट गए हैं.

ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि मुख्यमंत्री अखिलेश होंगे, बाक़ी अभी कुछ तय नहीं हुआ है. राजभर ने कहा कि 7 तारीख़ को मेरठ की रैली के बाद सीटों के अलावा बाक़ी मुद्दों पर बात होगी. राजभर, अखिलेश के कांग्रेस को एक भी सीट न मिलने वाले बयान से सहमत होते हुए कहते हैं कि बीजेपी अब कांग्रेस युक्त हो गई है क्योंकि तमाम कांग्रेसी नेता बीजेपी में आ चुके हैं.

केशव प्रसाद मौर्य पर जमकर साधा निशाना

ओम प्रकाश राजभर ने केशव प्रसाद मौर्य पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मालिक के कहने पर जैसे तोता सीता राम-सीता राम कहता है, वैसे ही केशव प्रसाद मौर्य आजकल ऊपर के नेताओं के इशारे पर बयान दे रहे हैं. राजभर ने दावा किया कि डेढ़ दर्जन मंत्री उनके सम्पर्क में हैं जो चुनाव की अधिसूचना की घोषणा के साथ ही सपा-सुभासपा के साथ आ जाएंगे.

सपा से गठबंधन को लेकर कही ये बड़ी बात

इससे पहले ओमप्रकाश राजभर ने सपा से हुए गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि हमारा गठबंधन सीटों पर नहीं बल्कि जातिगत जनगणना को लेकर हुआ है. उन्होंने कहा कि जब सरकार बनती है तो इसकी जातिगत जनगणना की जाएगी. साथ ही महंगाई भ्रष्टाचार और रोजगार के मुद्दों पर सपा से गठबंधन हुआ है और वह किसी पद की लालसा में नहीं हैं. यदि उन्हें पद की लालसा होती तो वह मंत्री होते.

Related Articles

Back to top button