अमेठीउत्तर प्रदेशसत्ता-सियासत

‘लद्दाख में चीन ने 1 हजार किमी ज़मीन पर किया कब्जा’, अमेठी में राहुल गांधी का तंज- ध्यान भटका रहे पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से ठीक पहले कांग्रेस (Congress) अपना गढ़ कहे जाने वाले अमेठी में फिर से पैर जमाने की तैयारी में है. लिहाजा आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी पहुंच गए हैं और जहां दोनों नेता 6.5 किलोमीटर की पदयात्रा निकालेंगे. ताकि अमेठी में खोया हुआ जनाधार फिर से हासिल किया जा सके. राहुल और प्रियंका गांधी पदयात्रा में हिस्सा लेने के लिए अमेठी पहुंच गए हैं. वहीं राहुल गांधी ने पदयात्रा शुरू करने से पहले केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने एक बार फिर हिंदू और हिंदुत्व को लेकर बयान दिया. जबकि कुछ दिन पहले यही बयान उन्होंने राजस्थान में दिया था, जिसको लेकर वह सोशल मीडिया और बीजेपी के निशाने पर थे.

वहीं अमेठी में पहुंचने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर राज्य की योगी सरकार को निशाना बताते हुे कहा कि जनता में सरकार के खिलाफ आक्रोश है. राहुल गांधी ने लिखा है किं “#Amethi की हर गली आज भी वैसी ही है- सिर्फ़ जनता की आँखों में अब सरकार के लिए आक्रोश है। दिलों में आज भी पहले सी जगह है- आज भी एक हैं हम, अन्याय के ख़िलाफ़!”

राहुल गांधी ने फिर हिंदुत्ववादी को लेकर दिया बयान

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने राजस्थान में कहा कि हिंदू और हिंदुत्ववादी को लेकर बयान दिया. हिंदू हमेशा अपने जिंदगी सच्चाई के राह पर चलता है और सच्चाई के लिए लड़ने के लिए लगा रहता है. हिंदू डर के सामने नहीं झुकता है. वो हिंदू होता है. हिंदुत्ववादी होता है वो झूठ की राजनीति करता है. उसका काम सिर्फ झूठ का प्रयोग करना है और जनता से सत्ता छिनना उसका काम होता है. राहुल गांधी ने कहा कि गांधी ने कहा था कि हिंदू का रास्ता सत्याग्रह से होता है.

महंगाई पर केन्द्र पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने कहा कि महंगाई का जवाब केन्द्र की मोदी सरकार नहीं देगी. छोटे कारोबारी इस देश को रोजगार देते हैं. उस पर नरेन्द्र मोदी ने आक्रामण किया है. पहला हमला उन्होंने नोटबंदी और दूसरा हमला उन्होंने जीएसटी से किया. जबकि तीसरा हमला उन्होंंने कोरोना काल में किसी तरह की मदद ना देकर किया है. राहुल गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी तीन कृषि कानून लेकर आए और हिंदुस्तान के किसान एक साथ खड़े हुए और एक साल बाद पीएम मोदी कहते हैं कि उनसे गलती हो गई. राहुल गांधी ने कहा कि हमने सरकार से सवाल पूछा कि 700 किसान शहीद हुए और क्या आपने किसानों को मुआवजा दिया. सरकार ने कहा कि कोई भी किसान नहीं मरा. जबकि पंजाब सरकार ने 400 किसानों मुआवजा दिया. मोदी सरकार का नारा है हम दो हमारे दो. मोदी सरकार उन दो पूंजीपतियों की मदद करते हैं और वो नरेन्द्र मोदी की मदद करते हैं.

राहुल गांधी ने किया पीएम मोदी तंज

वहीं अमेठी में राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो पूंजीपूति पीएम मोदी की मार्केटिंग करते हैं. उन्होंने कहा कि कभी मोदी गंगा में स्नान करते हों तो कभी कभी केदारनाथ चले जाते हैं. कभी उनका हवाई जहाज हाइवे पर लैंड करता है. नरेन्द्र मोदी और जनता का योगी ध्यान भटकाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि आज लद्दाख में चीन की सेना ने हिंदुस्तान की 1000 किमी ज़मीन छीन ली है, लेकिन PM चुप हैं और इसका खुलासा रक्षा मंत्रालय ने किया है.

Related Articles

Back to top button