उत्तर प्रदेशलखनऊ

चुनाव से पहले रसोइयों और अनुदेशकों को CM योगी आदित्यनाथ की सौगात, बढ़ाया मानदेय

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रसोइयों के लिए बड़ा एलान किया है. सीएम योगी ने कहा कि जितने भी रसोइया हैं उन्हें बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ़ से 2 साड़ी देंगे. एप्रन और हेयर कैप का पैसा रसोइयों के खाते में देने की व्यवस्था परिषद करेगा. हर रसोइया को 5 लाख के स्वास्थ्य बीमा से जोड़ेंगे. रसोइया के अतिरिक्त मानदेय को 500 रुपए बढ़ाया जाएगा.

लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत रसोइयों और अंशकालिक अनुदेशकों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं आती तो बहुत सारे स्कूल बंद हो गए होते. स्कूल अगर बंद हो गए होते तो आप में से बहुत सारे लोगों की सेवाएं समाप्त हो गई होती.

अनेक विभागों में सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि पिछले साढ़े 4 सालों में बेसिक शिक्षा समेत अनेक विभागों में सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं. देश और दुनिया की प्रदेश के प्रति जो नकारात्मक धारणाएं थीं, उन्हें हम बदलने में सफल हुए हैं. जब सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं, तब सरकार को सफलता प्राप्त होती है. उन्होंने कहा कि आज यूपी सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत रसोइयों के मानदेय में ₹500 और अंशकालिक अनुदेशकों के मानदेय में ₹2000 की वृद्धि की है. रसोइयों को साल में 2 साड़ी उपलब्ध कराने के साथ एप्रन व हेड कैप की राशि सीधे इनके बैंक खाते में भेजी जाएगी.

Related Articles

Back to top button