उत्तर प्रदेशऔरैयाबड़ी खबर

CM Yogi in Auraiya: सीएम योगी ने कहा- महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी प्राथमिकता

औरैया: औरैया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. यहां सीएम योगी लगभग एक घंटे के लिए रुके. इस दौरान उन्होंने 688 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण (CM Yogi Inaugurates 688 crore projects in Auraiya) किया. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर औरैया जिला प्रशासन और बीजेपी नेताओं ने तैयारी पूरी कर ली थीं.

ककोर के तिरंगा मैदान में हुए नारी शक्ति संवाद महिला सम्मेलन में सीएम योगी ने महिलाओं से कहा कि बेटियों-बहनों का सम्मान लक्ष्मी के रूप में किया जाएगा. उनकी सुरक्षा की गारंटी है. बच्चियों को गर्भ में मारने वालों को बक्शा नहीं जाएगा. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार का मिशन महिलाओं का सम्मान है.

मुख्यमंत्री से 688 करोड़ रुपये की 140 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कराने की तैयारी की गयी. जहां जो कमी थी, उसे ठीक कराया जा चुका है. जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. कई दिन पहले से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 28 अक्टूबर को प्रस्तावित जिले के दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी थी.

औरैया में सीएम योगी ने (CM Yogi in Auraiya) ककोर मुख्यालय के तिरंगा मैदान में नारी वंदना अधिनियम के तहत महिला सम्मेलन को संबोधित तिआ.

कार्यक्रम वाटरप्रूफ टेंट लगाया गया था. तिरंगा मैदान से सटे इलाके में हेलीकाप्टर के लिए लैंडिंग की जगह बनायी गयी थी. शुक्रवार को अवर अभियंता विवेक खरे की निगरानी में कई जगहों के जर्जर खंभे हटवाते हुए नए पोल लगवाए गये थे.

वहीं तारों को भी बदलने का कार्य किया गया था. शुक्रवार को यातायात पुलिस की ओर से रैली के मद्देनजर रूट डायवर्जन को लेकर भी मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया था. सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि महिला सम्मेलन को लेकर सीएम के दौरे की तैयारी समय पर पूरी हो गयी थीं. अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे.

Related Articles

Back to top button