उत्तर प्रदेशबड़ी खबरबलिया

बलिया में शर्मनाक घटना : पिता ने आपनी ही बेटी के साथ की अश्लील हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलिया : जिले में एक पिता ने ही रिश्ते को कलंकित करते हुए नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की. विरोध करने पर मासूम के साथ मारपीट भी की गई. शुक्रवार को मामला पुलिस की जानकारी में आया तो अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने के आरोप में पिता पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

पिता के खिलाफ पुलिस के पास पहुंची किशोरी : घटना जिले के नगरा थाना क्षेत्र की है. पिता पर आरोप है कि उसने अपनी 14 वर्षीया पुत्री को कमरे मे बंद कर छेड़खानी की.

रसड़ा के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीया नबालिक किशोरी ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसके सगे पिता ने कमरे मे बंदकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. छेडखानी और अश्लील हरक्कत की.

उसने पिता से बचने के लिए शोर मचाया. उसकी चीख पुकार सुनकर घर के लोग पहुंचे तो वह किसी तरह बाहर निकली. किशोरी के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

घर पर शराब पीकर आया था पिता : पुलिस उपाधिक्षक ने बताया कि पिता ने 24 अक्टूबर को शराब पीने के बाद पुत्री के साथ जबरदस्ती और छेड़खानी की थी. प्रतिरोध करने पर लात-घूंसे से पिटाई भी की थी. बताया कि किशोरी की तरफ से मिली तहरीर में यह भी उल्लेख किया गया है कि पिता आए दिन ऐसी हरकतें करता था. उस दिन उसे कमरे में बंदकर छेड़खानी और अश्लील हरकत की.

Related Articles

Back to top button
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बनाम केटीएम 390 एडवेंचर बनाम बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस: स्पेक्स, कीमत की तुलना देखिए काशी की अद्भुत देव दीपावली: 10 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे, ड्रोन से गंगा घाट की ये तस्वीरें मोह लेंगी नीलगाय से टकराई जिला जज की गाड़ी और उड़े परखच्चे, राखी दीक्षित और उनके दो बच्चे बाल-बाल बचे रश्मिका मंदाना इस क्लासिक आइसक्रीम से अपना मीठा स्वाद चखती हैं