रात के समय बढ़ेगी ठंडक, दिन में आसमान रहेगा साफ, जानिए अन्य जिलों का हाल
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बारिश का मौसम लगभग समाप्त हो चला है. बारिश के बाद परिवर्तन होकर मौसम सर्दी (UP Weather Update) की ओर अग्रसर है. पिछले दिनों हिमालय पर्वत पर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश के साथ ओले भी गिरे थे, जिसके बाद अचानक मौसम में परिवर्तन हो गया. कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों की बात की जाए तो सुबह व शाम के समय हल्की ठंडक शुरू हो गई है. आइसोलेटेड स्थान पर सुबह के समय हल्की धुंध छाई हुई है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, नवंबर माह के प्रथम सप्ताह से उत्तर प्रदेश में ठंडक शुरू हो जाएगी. इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुई भीषण बारिश की वजह से पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंडक पड़ने की संभावना है. वहीं शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का बरेली सबसे अधिक ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान : राजधानी लखनऊ में भी सुबह-शाम के समय हल्की ठंडक शुरू हो गई है. रात के समय ठंडक में इजाफा हुआ है. अभी दिन में तेज धूप निकलने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. शुक्रवार को सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही. दिन में आसमान साफ रहा. तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शनिवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ रहेगा, धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि ‘यूपी में आगामी 7 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं आएगा. रात के समय ठंडक में इजाफा होगा. दिन में आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी.’