उत्तर प्रदेशसम्भल

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने जय श्री राम का नारा लगाने वालों को बताया ‘राक्षस’, सुनाया ये किस्सा

उत्तर प्रदेश के संभल में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने जय श्री राम का नारा लगाने वालों पर विवादित बयान दिया है. कांग्रेस नेता ने नारे लगाने वालों को कालनेमी राक्षस बता डाला. उन्होंने बीजेपी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि ”आजकल कुछ लोग जय श्री राम का नारा लगाकर देश के लोगों को गुमराह करते हैं, ऐसे लोगों से होशियार रहना चाहिए. आज जो जय श्री राम बोलते हैं, वे बिना नहाएं बोलते हैं. आज भी बहुत लोग जय श्री राम का नारा लगाते हैं, वे सब मुनि नहीं वे निसिचर घोरा है.”

राशिद अल्वी ने कहा कि हम भी चाहते हैं इस देश में रामराज्य होना चाहिए. लेकिन जिस राज्य में बकरी और शेर एक घाट पर पानी पीते हों वहां नफरत कैसे हो सकती है. राशिद अल्वी ने बीजेपी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इस देश में जय श्री राम का नारा लगाकर लोगों को जो लोग गुमराह करते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए.

राशिद अल्वी ने सुनाया ये किस्सा

अल्वी ने जय श्री राम का नारा लगाने वालों की तुलना रामायण के कालनेमी राक्षस से करते हुए कहा, जब लक्ष्मण मूर्छित होकर गिरे थे तो वैद्य के कहने पर हनुमान जी हिमालय से संजीवनी बूटी लेने गए थे. उस समय राक्षस नीचे बैठकर जय श्री राम का नारा लगा रहा था. जय श्री राम का नारा सुनकर हनुमान जी नीचे उतर आए थे. राक्षस ने हनुमान जी का कीमती वक्त खराब करने के लिए जय श्री राम का नारा लगाने से पहले स्नान करने भेज दिया था. तभी अप्सरा ने हनुमान जी को बताया था कि तुम्हें स्नान करने के लिए भेजने वाला कोई मुनि नहीं है बल्कि घोर राक्षस है. इसलिए सभी को समझना चाहिए कि जय श्री राम का नारा लगाने वाले कोई मुनि नहीं है बल्कि वह राक्षस है जिन से हमें होशियार रहना है.

Related Articles

Back to top button