उत्तर प्रदेशलखनऊसत्ता-सियासत

कांग्रेस एमएलसी ने भाजपा को बताया अंग्रेजों का हिमायती

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने जवाहर लाल नेहरू पर आए राजनीतिक बयान को लेकर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने भाजपा को अंग्रेजी हुकूमत का सार्थक बताते हुए देश को कमजोर करने का आरोप लगाया.

उन्होंने बाल दिवस पर भाजपा पर सायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि जिन्हें अग्रेजों से मोहब्बत है, उन्हें नेहरू कभी पसंद नहीं हो सकते. उनकी मानसिकता ही गुलामी वाली थी. ये लोग आजादी के समय भी अंग्रेजों के साथ खड़े थे. वे नेहरू के देश को आगे बढ़ते कैसे देख सकते हैं.

उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जब भाजपा के लोगों ने पुरस्कार देते समय भी आजादी के सपूतों का अपमान करते है. नेहरू का देश आगे बढ़ रहा है, उसे भाजपा वाले देखना पसंद नहीं करते हैं.

दावा किया कि जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है, देश कमजोर हो गया है. देश में बेरोजगारी बढ़ गई है. उन्होंने बढ़ती मंहगाई के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. कहा कि देश के युवा बेरोजगार हो गए है. चारों तरफ नफरत का माहौल है. यह सब अंग्रेजों का समर्थन करने वाले भाजपा के लोगों की देन है.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता-मंत्री अपने भाषणों में आए दिन जवाहर लाल नेहरू को देश की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार ठहराते रहते है. इसी बीच सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रुचि पाठक के एक बयान पर विवाद छिड़ गया.

उन्होंने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि भारत पूरी तरह आज़ाद नहीं है बल्कि उसकी आज़ादी लीज़ पर है. उन्होंने कहा था कि भारत की आज़ादी नेहरू और गांधी ने 90 सालों की लीज़ पर ली है. उनके इस विवादित बयान पर कांग्रेस नेताओं ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब घेरा था. रविवार को कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने बालदिवस पर भाजपा को करारा जवाब दिया.

Related Articles

Back to top button