उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूथ मेनिफेस्टो में पेपर लीक न होने की गारंटी देगी कांग्रेस ! तैयार किया जाएगा फुलप्रूफ सिस्टम

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश ही क्या पूरे देश में किसी पार्टी के सत्ता में आने और सत्ता से विदा होने में युवा अहम भूमिका निभाते हैं. सभी पार्टियों को इसका बखूबी अंदाजा भी है, इसलिए अपने-अपने स्तर से युवाओं को साथ जोड़ने के प्रयास भी जारी हैं. कांग्रेस पार्टी युवाओं को साथ लाने के लिए अब यूथ मेनिफेस्टो जारी कर रही है. युवाओं पर केंद्रित घोषणापत्र बनकर तैयार हो गया है. इस घोषणापत्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर युवा बेरोजगारों को रोजगार देने की गारंटी दी जाएगी. इसके अलावा इस घोषणापत्र में एक खास बात यह होगी कि किसी भी कीमत पर भर्ती परीक्षा का कोई भी पेपर लीक नहीं होने दिया जाएगा, इस बात की भी गारंटी दी जा रही है. बता दें, यूपी टीईटी पेपर लीक का मामला काफी तूल पकड़ा था. पार्टियों ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को जमकर घेरा था.

यूपी में करोड़ों युवा बेरोजगार

उत्तर प्रदेश में युवाओं की संख्या आठ करोड़ के करीब है और इनमें 60 परसेंट से ज्यादा युवा मतदाता हैं. बात अगर की जाए बेरोजगार युवाओं की तो इनकी संख्या साढ़े तीन करोड़ से भी ज्यादा है. लगातार युवा रोजगार की मांग को लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं. रोजगार की मांग को लेकर सरकार को घेरने के लिए लाठी खाते हैं, लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा है. अब कांग्रेस पार्टी इन युवा बेरोजगारों को रोजगार देने की गारंटी देकर अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है.

महिलाओं से किए वादे

राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जब महिलाओं पर फोकस कर विमेन मेनिफेस्टो जारी किया तो इसमें तमाम ऐसे वादे कर डाले जो महिलाओं को आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने पर मजबूर कर सकें. इनमें इंटर और स्नातक पास छात्राओं के लिए जहां स्मार्टफोन और स्कूटी शामिल है तो घरेलू महिलाओं के लिए तीन फ्री सिलेंडर, बुजुर्ग महिलाओं के लिए वृद्धावस्था पेंशन, छात्राओं को नौकरियों में आरक्षण जैसे अहम प्रतिज्ञाएं शामिल हैं. इसके अलावा चुनाव में 40 फीसद टिकट महिलाओं के लिए आरक्षित करने का भी एलान कर दिया.

अब तक लीक हुए इतने पेपर

अगस्त 2017 : सब स्पेक्टर पेपर लीक.: फरवरी 2018 : UPPCL पेपर लीक.: अप्रैल 2018 : UP पुलिस का पेपर लीक.: जुलाई 2018 : अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड का पेपर लीक.: अगस्त 2018 : स्वास्थ्य विभाग प्रोन्नत पेपर लीक.: सितंबर 2018 : नलकूप आपरेटर पेपर लीक.: 41520 सिपाही भर्ती पेपर लीक.: जुलाई 2020 : 69000 शिक्षक भर्ती पेपर लीक.: अगस्त 2021 : बीएड प्रवेश परीक्षा पेपर लीक.: अगस्त 2021 : PET पेपर लीक.: अक्टूबर 2021 : सहायता प्राप्त स्कूल शिक्षक/प्रधानाचार्य पेपर लीक.: अगस्त 2021 : UP TGT पेपर लीक.: NEET पेपर लीक.: NDA पेपर लीक.: SSC पेपर लीक.: नवंबर UPTET पेपर लीक.

क्या कहती हैं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में युवा बेरोजगार हैं. लगातार वे सड़क पर उतरकर नौकरी की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. युवाओं के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है. तमाम भर्तियों के पेपर भर्ती होने से पहले ही लीक हो जाते हैं. इस सरकार में भरपूर भ्रष्टाचार कायम है. कांग्रेस पार्टी यूथ मेनिफेस्टो जारी करेगी, जिसमें इस बात की भी गारंटी होगी कि ऐसा सिस्टम तैयार किया जाएगा, जिसमें पेपर लीक नहीं होने पाएगा.

Related Articles

Back to top button