देशबड़ी खबर

देश की पहली नमो भारत रैपिड रेल का आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

गाजियाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी आज गाजियाबाद में देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत (PM Modi inaugurates NaMo Bharat) को हरी झंडी दिखाएंगे. दिल्ली से मेरठ के बीच 82 किलोमीटर लम्बे कॉरिडोर बनाया जा रहा है.

पहले चरण में यह ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर का फासला तय करेगी. बताया जा रहा है कि उद्घाटन के बाद 21 अक्टूबर से लोग इससे सफर कर सकेंगे. नमो भारत ट्रेन 2025 तक दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मदीपुरम स्टेशन के बीच चलेगी.

पिछले हफ्ते इसे मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त से मंजूरी मिलने के बाद उद्घाटन (PM Modi will inaugurate 17KM long RapidX Train corridor in Ghaziabad)) की तारीख तय की गयी थी. अक्टूबर महीने से यह रैपिड ट्रेन साहिबाबाद से चलेगी. गाजियाबाद, गुलधर होते हुए करीब 17 मिनट में दुहाई डिपो तक पहुंच जाएगी. नमो भारत मुंबई की मोनो और दिल्ली-NCR वाली मेट्रो से काफी अलग बतायी जा रही है.

मोनो रेल और मेट्रो से बेहतर है रैपिड रेल: मुंबई में चलने वाली मोनो रेल, दिल्ली-NCR की मेट्रो और नमो भारत रैपिड रेल में काफी अंतर है. सबसे बड़ा अंतर स्पीड का है. स्पीड के मामले में रैपिड मेट्रो दोनों तरह की मेट्रो (मोनो और मेट्रो) से कहीं तेज़ है. रैपिड रेल एक घंटे में 180 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है. इसका डिजाइन भी बेहतर है. इससे केवल एक घंटे में दिल्ली से मेरठ पहुंच जाएंगे. रैपिड रेल (India’s first Namo Bharat Rapid Rail Inauguration) के कोच में कई अलग तरह की सुविधाएं भी मिलेंगी.

इसमें फ्री वाई-फाई, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स, समान रखने की स्पेस, इंफोटेनमेंट सिस्टम की व्यवस्था की गयी है. मेट्रो में स्मार्ट कार्ड्स, टोकेन, QR कोड वाले पेपर और ऐप से उत्पन्न होने वाले टिकट से एंट्री मिलती है. वहीं रैपिड रेल के लिए QR कोड वाले डिजिटल पेपर और पेपर टिकट का इस्तेमाल होगा.

Related Articles

Back to top button