उत्तर प्रदेशलखनऊ

डीसीपी ने आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिया ये आश्वासन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आदर्श व्यपार मंडल के पदाधिकारियों और पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमित कुमार आनंद के बीच गोमतीनगर स्थित कार्यालय में बैठक हुई। इस व्यापारी पुलिस बैठक में चिनहट, गोमती नगर, मटियारी, पटेल नगर, तेलीबाग, बीबीडी, नीलमथा, पीजीआई बाजारों के व्यापारियों ने हिस्सा लिया और अपने अपने मांगों को सामने रखा। नीलमथा के व्यापारियों ने व्यापारी पुलिस बैठक में दुर्गापुरी तिराहे पर पुलिस बूथ बनाने की मांग की। तेलीबाग, पीजीआई, बीबीडी, चिनहट एवं पत्रकारपुरम के व्यापारियों ने बाजारों में ठेले और पटरी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की समस्या प्रमुखता से उठाई। डीसीपी पूर्वी ने बाजारों में स्वयं जाकर मौका मुआयना करने तथा समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

साथ ही डीसीपी अमित कुमार आनंद ने बैठक में हर माह व्यापारियों के साथ 18 तारीख को बैठक करने की घोषणा की। बैठक में ट्रांस गोमती के प्रभारी मनीष पांडे, ट्रांस गोमती के चेयरमैन अशोक यादव, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, पत्रकारपुरम के अध्यक्ष गिरीश भार्गव, बीबीडी के अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, तेलीबाग के अध्यक्ष राजन मिश्रा, नीलमथा चेयरमैन अमित अवस्थी, नीलमथा के अध्यक्ष विकास धानुक, पीजीआई मार्केट के अध्यक्ष अमित अग्रवाल, लोहिया मार्केट के अध्यक्ष डॉक्टर उमाकांत गुप्ता, तिवारीगंज के अध्यक्ष उजागर यादव, चिनहट के अध्यक्ष अरुण राय सहित विभिन्न बाजारों के पदाधिकारी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button