उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मेडिकल काॅलेज के किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर। जिला अस्पताल परिसर में 48 करोड़ की लागत से बन रहे 300 शय्या के मेडिकल काॅलेज का उपमुख्यमंत्री/स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने निरीक्षण करके कमियों को शीघ्र सुधार करने का निर्देश दिया है। भारतीय जनता पार्टी के पहले प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय माधव प्रसाद त्रिपाठी के नाम पर बन रहे मेडिकल कालेज के भवन की गुणवत्ता को उन्होंने देखा। फायर सर्विस द्वारा लगाए गए पाइप व उसकी गुणवत्ता देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था को फटकार लगाते हुए जिलाधिकारी को फायर फाइटर का कार्य करने वाली संस्था पर पेनाल्टी लगाने का निर्देश दिया। कमियों को तत्काल दूर कराने को कहा।

मेडिकल काॅलेज के निर्माण कार्य कराने वाली कार्यदायी संस्था द्वारा उपमुख्यमंत्री को बताया गया कि भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है। तीन सौ शय्या का यह मेडिकल काॅलेज ग्राउंड सहित 7 मंजिले का है। बिजली, साफ सफाई व फिनिसिंग कार्य शीघ्र पूर्ण कराकर 31 अक्टूबर तक इसे सुपुर्द कर दिया जाएगा।स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य को सुपुर्दगी से पहले पूरे भवन का निरीक्षण करने को कहा है। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से समझौता किसी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एक युवक ने स्वास्थ्य मंत्री से इमरजेंसी वार्ड में इलाज के नाम पर मरीजों का आर्थिक रूप से शोषण किये जाने की शिकायत पर उन्होंने मामले की जांच कराकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

निरीक्षण के दौरान सांसद जगदम्बिकापाल,सदर विधायक श्याम धनी राही,पूर्व स्वास्थ्य मंत्री/विधायक जय प्रताप सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव,जिलाधिकारी संजीव रंजन,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द,मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार,मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य/सीएमएस डॉ.एके झा,सीएमओ डॉ विनोद कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button