भोजपुरी फिल्मों का जाना-माना नाम हैं कागज राघवानी. अपनी फिल्मों में अदाकारी को लेकर तो ये जानी ही जाती हैं. सोशल मीडिया पर भी काजल काफी एक्टिव रहती हैं. काजल के बारे में आपको पता होगा कि वह भोजपुरी में कितना अच्छा काम कर रही हैं.
मगर क्या आपको पता है कि वह असल में भोजपुरी भाषा बोलने वाले क्षेत्र से नहीं आती हैं. वह मूल रूप से न तो बिहार की रहने वाली हैं और न ही उत्तर प्रदेश की. दरअसल, काजल राघवानी मूल रूप से गुजरात की रहने वाली हैं.
उनका जन्म गुजरात में 20 जुलाई 1990 में हुआ था. इतना ही नहीं काजल ने अब तक लगभग 50 से अधिक फिल्मों में काम किया है. फिल्म दर फिल्म उनका अभिनय भी काफी बेहतरीन होता चला गया. सोशल मीडिया पर भी वह काफी फेमस हैं. उनके इंटाग्राम अकाउंट पर 4.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री की धड़कन मानी जाती हैं अभिनेत्री काजल राघवानी. क्या आपकों पता है काजल न तो यूपी से ताल्लुक रखती है और न ही बिहार. वह एक ऐसे राज्य से आती हैं, जहां न हिंदी बोली जाती है और न भोजपुरी.
आपको शायद ये भी न पता हो कि काजल ने महज 11 साल की उम्र में ही फिल्मों में डेब्यू कर लिया था. काजल भी भोजपुरी इंडस्ट्री में आने को एक संयोग ही बताती हैं. काजल सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. जहां वह अपनी फिल्मों के सीन और अपनी तस्वीरे पोस्ट करती है. सोशल मीडिया पर काजल के मिलियन में फॉलोअर्स हैं.