उत्तर प्रदेशवाराणसी

श्री काशी विश्वनाथ धाम का प्रसाद घर-घर वितरण शुरू, भाजपा कार्यकर्ता महाअभियान में जुटे

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का प्रसाद घर-घर वितरित होने लगा है। भाजपा कार्यकर्ता पूरे उत्साह से इस महाअभियान में गुरूवार से जुट गये हैं। पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने मलदहिया चौराहे के निकट स्थित नीलकॉटेज कॉलोनी के बूथ संख्या 302 से प्रसाद वितरण की शुरूआत की। क्षेत्रीय अध्यक्ष के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने नीलकॉटेज, सेवा बस्ती सहित आस-पास की सभी कॉलोनियों में प्रसाद व पुस्तिका का वितरण किया। उत्साहित कार्यकर्ता हाथों में प्रसाद के डब्बे और पुस्तिका लिए उत्साह पूर्वक में जुटे रहे।

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि 13 दिसम्बर को देश के प्रधानमंत्री एवं वाराणसी के सांसद नरेन्द्र मोदी ने बाबा के धाम का स्वरुप बदलकर बाबा विश्वनाथ से मां गंगा का साक्षात्कार कराते हुए बाबा विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया है। उसका प्रसाद वाराणसी संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक घर घर वितरण हो इस निमित्त हम सब आज इस प्रसाद को घर घर पहुंचा रहे है। उन्होंने बताया कि विश्वनाथ धाम के प्रसाद के साथ विश्वनाथ धाम के इतिहास से जुड़ी पुस्तिका भी लोगों को दी जा रही है। जिसमें विदेशी आक्रांताओं द्वारा मंदिर पर आक्रमण कर नष्ट करने का उल्लेख है।

उन्होंने कहा कि 1780 में इंदौर की महारानी देवी अहिल्या बाई ने विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था। तब से आज तक 241 वर्ष हो गये। किसी ने भी बाबा के मंदिर की तरफ ध्यान नहीं दिया। उन्होनें कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि वाराणसी को नरेंद्र मोदी जैसा सांसद और देश को प्रधानमंत्री मिला। विश्वनाथ धाम को भव्य और विस्तारित बनाकर दुनिया में काशी का और भारत का गौरव बढ़ाया। उन्होंने बताया कि इस प्रसाद वितरण में 15 हजार कार्यकर्ता लगे हैं। जो मंडल, सेक्टर (शक्ति केंद्र) एवं बूथों तक प्रसाद पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, महानगर महामंत्री नवीन कपूर,कार्यक्रम के सह संयोजक उदय प्रताप सिंह “पप्पू”, सिद्धनाथ शर्मा, सुशील गुप्ता, शैलेंद्र श्रीवास्तव, जितेंद लालवानी, सोमनाथ विश्वकर्मा, संतोष सोलापुरकर, सत्यप्रकाश जायसवाल, अनूप जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

महानगर अध्यक्ष ने नगवां इलाके में प्रसाद वितरित कराया

काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण का प्रसाद वितरण महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में अस्सी नंगवा स्थित जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी को देकर किया गया। भाजपा महानगर संगठन ने प्रत्येक मंडल में प्रसाद वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंडल अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा है कि आगामी तीन से चार दिनों के भीतर मंडल में आने वाले हर एक घर तक प्रसाद पहुँचाने का कार्य पूर्ण किया जाए। महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने अस्सी नंगवा मुहल्ले में घूमकर लोगों के घर जाकर उन्हें प्रसाद और पुस्तिका भेंट कर उनसे आशीर्वाद मांगा। महामना मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ ओझा ने कहा कि हमने अपने मंडल में आने वाले हर एक बूथ तक प्रसाद पहुंचा दिया है । आगामी दो से तीन दिनों के भीतर हम मंडल में आने वाले सभी घरों तक प्रसाद पहुंचा देंगे।

Related Articles

Back to top button