उत्तर प्रदेशसीतापुर
Trending

सीतापुर: लगातार हो रही बारिश से भरभरा कर गिरी कच्ची कोठरी, बाल-बाल बचे लोग

एक ही परिवार के 10 लोग थे घर में मौजूद

सीतापुर। सुबह से शुरू हुई बारिश एक गरीब परिवार पर कहर बन कर टूटी। सिर छिपाने के लिए महज एक आसरा कच्ची कोठरी भी बारिस में भर भरा कर गिर गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे की सूचना पीड़ित ने 112 पर दी। सूचना पर तहसील प्रशासन की तरफ से लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
जानकारी के मुताबिक धरमेंद्र कनौजिया पुत्र रामदयाल अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ शहर के मोहल्ला चैधरी टोला में बने पुश्तैनी घर में रहते हैं। घर के नाम पर एक कच्ची कोठरी और बरामदा है। मंगलवार की सुबह से हो रही बारिश के चलते अब वह ढह गया। हादसे के वक्त धरमेंद्र की पत्नी बरामदे में काम कर रही थी, वहीं बच्चे भी पास में मौजूद थे।
अचानक बारिश के बीच कच्ची कोठरी भर-भरा कर गिरने लगी। जिस पर महिला अपने दोनों बच्चों को लेकर बरामदे से भाग कर खुले में आ गई। इस हादसे में घर का कोई भी सदस्य हताहत नहीं हुआ। लेकिन कोठरी में रखी उनके जरूरत का सामान मलबे में दब गया। हादसे की सूचना पीड़ित ने आपातकाल नंबर पर दे दी है। एसडीएम ज्ञानेद्र द्विवेदी ने बताया कि मौके पर तहसीलदार व लेखपाल को भेज कर पीड़ित को उचित सहायता प्रदान कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button