उत्तर प्रदेशझाँसी

जन विश्वास यात्रा में बोले राजनाथ- हमसे गलती हो सकती है लेकिन कोई माई का लाल, हमारी नीयत पर सवाल नहीं खड़े कर सकता

उत्तर प्रदेश के झांसी में हो रही जन विश्वास यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ये वीरों की धरती है, इस धरती को हाथ जोड़कर प्रणाम है. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं पिछले 35 दिनों में तीसरी बार आया हूं.  उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई, आल्हा उदल की धरती को प्रणाम किया. वहीं, बीजेपी का मानना है कि राजनीति जनता की आंख में आंखें डालकर करनी चाहिए, उनसे नज़रें चुराकर नहीं. उन्होंने कहा कि मैं सपा, बसपा से कहना चाहता हूं कि अगर हमारी कोई बात गलत हुई है तो माफी मांगने को तैयार हूं. हम जीतेंगे तो जनता का दिल जीतकर जीतेंगे, नेता जनता को गुमराह करके वोट लेकर चले जाते हैं.

वहीं, जन विश्वास यात्रा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा कि ये विश्वास का संकट कांग्रेस, कम्युनिस्टों ने पैदा किया है. हमारा संकल्प है प्राण जाए पर वचन न जाए. उन्होंने बताया कि लोग कहते थे, जनसंघ वाले आते हैं तो 370 हटाने की बात करते हैं, हमने धारा 370 चुटकी बजाकर खत्म किया. वहीं, अब अयोध्या में मंदिर बन रहा हैं, मैं मानता हूं कोर्ट का फैसला है, पर ईश्वर को यही मंजूर था कि बीजेपी सरकार के वक्त रहते मंदिर बने. हमारा संकल्प था कि पुराने मंदिर वापस खड़े हों. जोकि ऐसा हो भी रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सोमनाथ मंदिर में जीर्णोद्धार का अगर किसी ने काम किया तो मोदी जी ने किया है. साथ ही बाबा विश्वनाथ काशी में मंदिर देखकर आपकी छाती चौड़ी हो जाएगी.

झांसी में जनविश्वास यात्रा रैली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

140 करोड लोगों को लगा वैक्सीन

बता दें कि अब कोई भूख से नहीं मरेगा, ये काम हमारी सरकार ने किया है. लोग वादा करते थे कि बुंदेलखंड में पानी का संकट समाप्त हो जाएगा. वहीं, राजनाथ सिंह ने कहा कि हमसे गलती हो सकती है लेकिन कोई माई का लाल, हमारी नीयत पर सवाल नहीं खड़े कर सकता. उन्होंने बताया कि हमारे 56 इंच के सीने वाले पीएम ने कहा कि 100 पैसा भेजूंगा तो 100 पैसा मिलेगा, देखता हूं किस माई के लाल में हिम्मत है कि उसे रोक ले. वहीं, अमेरिका रूस चीन इंग्लैंड नहीं कर पाए, लेकिन हमने कोरोना पर विजय हासिल की है. अभी तक 140 करोड लोगों को कोरोना टीका लग चुका है.

हम विकास भी करेंगे और स्वाभिमान की रक्षा भी करेंगे- राजनाथ सिंह

गौरतलब है कि राजनाथ सिंह जी ने विपक्षियों को घेरते हुए कहा कि न बुआ चाहिए न बबुआ चाहिए, हमें सिर्फ बाबा चाहिए, ये नारा लगाना है. उन्होंने कहा कि हम लोगो ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है, उरी और पुलवामा के बाद हमने पाकिस्तान की धरती पर जाकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया. वहीं, देश का रक्षा मंत्री होने के नाते वादा करता हूं कि देश का मस्तक झुकने नहीं देंगें. हम विकास भी करेंगे और स्वाभिमान की रक्षा भी करेंगे. इस दौरान सपा पर तंज कसते हुए कहा कि बुंदेलखंड को सपा ने प्यासा रखकर पाप किया है. इसके साथ ही कहा कि अब से बुंदेलखंड में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल बनेगी. वहीं, यूपी में विकास 83 योगासन कर रहा है, एक योगासन शीर्षासन विपक्ष कर रहा है.

Related Articles

Back to top button