इटावाउत्तर प्रदेशबड़ी खबर

इटावा में डबल मर्डर के हत्यारोपी बदमाशों से मुठभेड़, दोनों गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के इटावा में बुधवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

बता दें कि 21 अक्टूबर को भरथना थाना क्षेत्र के गांव ढुलबजा में मां बेटे की गोली और फावड़ा मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में परिजनों ने 4 नामजद और 3 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इस हत्या के मामले में एक आरोपी की मां और भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

जबकि अन्य आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी थी. बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस की 2 बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.ॉइस पूरे मामले में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली की भरथना में डबल मर्डर के 2 आरोपी सत्यवीर और उसका भाई आशू किसी वारदात की अंजाम की फिराक में हैं.

सूचना के बाद पुलिस ने भरथना थाना क्षेत्र ऊसराहार रोड पर तलाशी अभियान चला रही थी. जहां दोनों आरोपी बाइक से आते हुए दिखाई दिए. पुलिस द्वारा रोकने के इशारे पर दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.

एसएसपी ने बताया कि इस फायरिंग में भरथना थाना क्षेत्र प्रभारी के बुलेटप्रूफ जैकेट में कई गोलियां लगी. लेकिन पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने के बाद सत्यवारी गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि उसका भाई आशू को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए इटावा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

जहां इलाज के बाद आश्ययक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही मुठभेड़ करने वाली टीम को 20 हजार रुपये का इनाम भी दिया गया है.

Related Articles

Back to top button
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बनाम केटीएम 390 एडवेंचर बनाम बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस: स्पेक्स, कीमत की तुलना देखिए काशी की अद्भुत देव दीपावली: 10 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे, ड्रोन से गंगा घाट की ये तस्वीरें मोह लेंगी नीलगाय से टकराई जिला जज की गाड़ी और उड़े परखच्चे, राखी दीक्षित और उनके दो बच्चे बाल-बाल बचे रश्मिका मंदाना इस क्लासिक आइसक्रीम से अपना मीठा स्वाद चखती हैं