उत्तर प्रदेशमिर्जापुर

मिर्जापुर में युवक की गोली मारकर हत्या का मामला, थानेदार समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

जनपद के जिगना थाना क्षेत्र में जुए के विवाद में एक युवक की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार हो गए थे.

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मिर्जापुर एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने लापरवाही बरतने वाले थानेदार समेत 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

पूरा मामला जिगना थाना क्षेत्र के बभनी गावं का है. यहां गांव में 12 से 15 लोगों की मोजूदगी में बुधवार की शाम बभनी तालाब (भौरुपुर अजगना) के पास जुआ खेला जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार पहुंचे 3 बदमाशों ने गांव भिलगौर निवासी विक्की सिंह उर्फ विवेक सिंह पर ताबड़तोड़ फायर कर उनकी हत्या कर दी.

हत्या करने के बाद दोबारा बदमाशों ने विक्की सिंह के सिर में कई फायर किया. हत्या करने के बाद बदमाशों ने लोगों से किसी से न बताने की धमकी देकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस हत्या के मामले में पुलिस अभिमन्यु सिंह, विवेक सिंह और अखिलेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों की तलाशी में पुलिस जुटी हुई है.जिगना थाना क्षेत्र के जुए के अड्डे पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा युवक की हत्या मामले में मिर्जपुर एसपी अभिनदंन ने बड़ी कार्रवाई की है.

एसपी ने लापरवाही के बरतने के मामले में जिगना थानाध्यक्ष जिगना रविकांत मिश्रा,हल्का उपनिरीक्षक राजेन्द्र राम,बिट सिपाही सर्वेश कुमार और बिट महिला सिपाही कोमल पाल को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Related Articles

Back to top button