उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी में पहली बार लाइव सर्विलांस में होगी टीईटी की परीक्षा, 28 नवंबर को 21.5 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा अब लाइव सर्विलांसमें होगी. ये परीक्षा दो पालियों में पहली बार लाइव सर्विलांस पर होगी. जानकारी के मुताबिक परीक्षा केंद्र की गतिविधियों पर राज्य स्तर बनाए कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाएगी. असल में यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में इसे प्रयोग किया गया था और यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की भी ऐसी ही लाइव सर्विलांस होती है.

फिलहाल, परीक्षा पर नजर रखने के लिए एसटीएफ और एलआइयू को भी लगाया गया है. वहीं व्यवस्थापक, नामित पर्यवेक्षक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को भी परीक्षा केंद्र पर कैमरे के साथ मोबाइल या स्मार्टफोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी. पैकेट खोलने और जांच के बाद इसकी पैकिंग/सीलिंग की वीडियोग्राफी कराई जाएगी और इसकी सीडी भेजी जाएगी.

एक घंटे पहले खोली प्रश्न पुस्तिका के पैकेट

जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा के लिए जो प्रश्न पुस्तिका दी जाएंगी. वह एक घंटे पहले ही खोले जाएंगे. वहीं प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 28 नवंबर को 10 से 12:30 तक होगी और इसमें 12, 91, 628 अभ्यर्थियों शामिल होंगे. इसके लिए 2554 केंद्र जबकि दूसरी पाली में 2.30 से शाम 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 8,73, 553 अभ्यर्थियों शामिल होंगे. इनके लिए राज्य में 1747 बनाए गए हैं.

यूपी सरकार ने लगाई एसटीएफ

असल में राज्य में होने वाली परीक्षाओं के लिए एसटीएफ को लगाया गया है. ताकि किसी भी तरह की धांधली ना हो सके. वहीं राज्य में पिछले दिनों हुई पुलिस की भर्ती में भी एसटीएफ को लगाया गया था. क्योंकि राज्य में कई परीक्षाओं में धांधली और गड़बड़िया मिली थी. जिसके बाद सरकार ने ज्यादातर एक्जाम के लिए एसटीएफ को जिम्मेदारी सौंपी है.

जानिए क्या हैं नियम

जानकारी के मुताबिक प्रत्येक 30 उम्मीदवारों के लिए दो इनविजिलेटर होंगे, लेकिन उनकी संख्या किसी भी कमरे में दो से कम नहीं होगी, भले ही उम्मीदवारों की संख्या 30 से कम हो. ओएमआर शीट पर गलत लिखने के बाद सफेदी या सफेदी का प्रयोग न करें और ऐसा करने पर ओएमआर शीट निरस्त कर दी जाएगी. यदि कोई अभ्यर्थी सादा ओएमआर शीट प्रस्तुत करता है तो रूम इनविजिलेटर उसे अभ्यर्थी से क्रास कराएंगे.

Related Articles

Back to top button