उत्तर प्रदेशलखनऊ

पार्टी का अस्तित्व खतरे में देखकर डरे हुए हैं बीजेपी नेता: अखिलेश यादव

लखनऊ: बीजेपी पर अखिलेश यादव बुधवार को खुलकर बोले. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि लाल टोपी का डर भाजपा नेताओं में घर कर गया है. उनको अब अपने राजनीतिक अस्तित्व का खतरा महसूस होने लगा है. भाजपा की लाल बत्ती गुल होने वाली है. इस सच्चाई से भाजपा अच्छी तरह परिचित हो गई है, तभी वह समाजवादी पार्टी पर अनर्गल आरोप लगा रही है.

लखनऊ में अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि भारतीय संस्कृति का जब-तब दम भरने वाले भाजपा नेताओं को पता नहीं यह जानकारी है कि नहीं कि हनुमान जी का रंग लाल है. सूरज का रंग लाल है. हर एक के जीवन में लाल रंग है. लाल रंग बदलाव का भी है. खून का भी रंग लाल है. इस सबकी भाजपा को समझ नहीं है, क्योंकि उसकी नीतियां तो नफरत फैलाने वाली है. काली टोपी वाले यह नहीं समझ पाएंगे, क्योंकि उनकी सोच संकीर्ण है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अखिलेश यादव ने बुधवार को बीजेपी नेताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को देश की भावनाओं से कोई लेना देना नहीं है. किसानों-नौजवानों की समस्याओं के प्रति उसका रूख उपेक्षापूर्ण है. किसानों से किए गए वादों को भाजपा भूल गई है. यही नहीं उसने अपने चुनावी संकल्प पत्र में जो वादे किए थे, उन्हें भी वह कूड़े के ढेर में डाल चुकी है. नौजवानों को रोजगार के झूठे आंकड़ों से भ्रमित किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि संसदीय जनतंत्र में भाषा और व्यवहार की मर्यादा से दल और व्यक्ति का परिचय होता है. भाजपा नेतृत्व में भाषा का संयम मिटता जा रहा है. उसका आचरण भी मर्यादा लांघता दिख रहा है. लोकतंत्र का एक प्रमुख अंग सत्तापक्ष के बाद विपक्ष होता है. भाजपा सत्ता के अहंकार में इतना डूब गई है कि वह विपक्ष को लांछित करने से नहीं चूकती है. सत्ताशीर्ष से विपक्षी नेताओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग कर व्यक्तिगत आरोप लगाया जाना, लोकतंत्र में अवांछनीय है.

उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि भारतीय जनता पार्टी वर्ष 2022 के चुनावों में हार की आशंका से इतना भयभीत है कि वह अपना विवेक और संयम दोनों खो चुकी है. उसने लोकलाज भी छोड़ दी है. जनता ने तय कर लिया है कि वह भाजपा के अब तक के जनविरोधी कामों के लिए मतदान में उसका सफाया करके ही दम लेगी.

समाजवादी पार्टी में इन्हें मिली ये जिम्मेदारी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की स्वीकृति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में विजेन्द्र विश्वकर्मा निवासी सहारनपुर को विशेष आमंत्रित सदस्य नामित किया गया है. इसी प्रकार समाजवादी अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मोहम्मद शकील नदवी ने जिला/महानगर अध्यक्ष नामित किये गए हैं. इनमें अखलाक गुड्डू खान जिलाध्यक्ष मथुरा, मोहम्मद अन्नू कुरैशी महानगर अध्यक्ष मथुरा, नवाब खान जिलाध्यक्ष झांसी तथा मोहम्मद शहजाद महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद नामित किए गए हैं.

इसी तरह प्रदीप तिवारी अध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अखिलेश निवासी कुशीनगर को राष्ट्रीय सचिव नामित किया गया है. दिग्विजय सिंह देव अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा ने प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में अनुराग वर्मा (रंजीत) निवासी लखीमपुर खीरी को प्रदेश सचिव नामित किया गया है. अनीस राजा अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने प्रदेश कार्यकारिणी में देवेन्द्र प्रताप यादव निवासी गोण्डा, सौरज दीक्षित निवासी लखनऊ एवं बेलाल अहमद निवासी भदोही को प्रदेश सचिव तथा रिजवान खान निवासी आगरा को राज्य कार्यकारिणी सदस्य नामित किया है.

Related Articles

Back to top button