खेल-खिलाड़ीबड़ी खबर

विराट कोहली ने बतौर कप्तान फेयरवेल मैच को कहा ना, BCCI अधिकारी ने की थी पेशकश- रिपोर्ट

विराट कोहली (Virat Kohli) ने सभी को हैरान करते हुए भारत की टेस्ट टीम (Indian Test Team) की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने ये फैसला साउथ अफ्रीका (South Africa) सीरीज के हाथों टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद लिया. विराट कोहली ने सीरीज के बाद अपना फैसला मुख्य कोच राहुल द्रविड़, टीम के साथियों को ड्रेसिंग रूम में सुनाया. उन्होंने बीसीसीआई को भी इस बात की जानकारी दी थी.

कोहली चाहते तो कप्तान के तौर पर अपने सफर का अंत बेहतरीन तरीके से कर सकते थे लेकिन उन्होंने इससे उलट फैसला लिया. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कोहली को बतौर टेस्ट कप्तान  फेयरवेल मैच की पेशकश की थी लेकिन कोहली ने इसे ठुकरा दिया.

बीसीसीआई अधिकारी ने उनसे बेंगलुरू में उनके 100वें टेस्ट मैच के दौरान कप्तान के तौर पर फेयरवेल मैच का विकल्प दिया था लेकिन कोहली ने इससे इनकार कर दिया. कोहली ने इस प्रस्ताव को मना करते हुए कहा, “एक मैच से कोई अंतर नहीं पड़ेगा. मैं ऐसा ही हूं.”

बल्लेबाजी पर देन चाहते हैं ध्यान

कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद काफी निराश थे. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई कोहली को एक और सीरीज में कप्तानी देने को लेकर सहज थी. लेकिन कोहली कप्तान के तौर पर जो दबाव और जिम्मेदारी आती है उसे त्यागना चाहते थे ताकि अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे सकें. एक समय था जब कोहली के बल्ले से शतक निकलते रहते थे.

उन्होंने बतौर टेस्ट कप्तान अपने पदार्पण टेस्ट मैच में भी शतक जमाया था लेकिन बीते दो साल से उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है. कोहली ने अपना आखिरी शतक 2019 में बनाया था. लेकिन इसके बाद से उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है.

कोहली के बाद कौन होगा कप्तान

अब ये सवाल खड़ा हो गया है कि कोहली के बाद टेस्ट टीम का कप्तान कौन होगा. बीसीसीआई हालांकि इसे लेकर जल्दबाजी में नहीं है. बोर्ड अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के करीब इस बात का ऐलान कर सकता है.

इस रेस में रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम सबसे आगे हैं. रोहित को हाल ही में टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया था. ऐसा समझा जाता है कि चयनकर्ता उनके नाम पर अंतिम फैसला तभी लेगें जब वह इस बात को लेकर आश्वस्त हो जाएंगे कि उनका शरीर तीन प्रारूपों का बोझ ले सकता है.

Related Articles

Back to top button