उत्तर प्रदेशलखनऊ

सरकार बहाना बनाकर उत्तरदायित्वों से मुक्ति नहीं पा सकती: मायावती

  • स्वतंत्रता दिवस की दी हार्दिक बधाई

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। इसलिए सरकार पर जनहित, जनकल्याण, सुख-शांति, समृद्धि व सुरक्षा के प्रति संवैधानिक जिम्मेदारी भी उतनी ही बनती है। इसपर खरा व ईमानदार उतरने के अपने कर्तव्य और उत्तरदायित्वों सें कोई भी सरकार किसी भी बहाने से मुक्ति नहीं पा सकती है। बसपा सुप्रीमो ने सोमवार को स्वंत्रता दिवस पर सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि केंद्र की सभी सरकारें अपनी कमियों पर पर्दा डालने और वादाखिलाफी से लोगों का ध्यान बांटने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाती हैं।

भाजपा सरकार में भी यही देखने को मिल रहा है, जो अति-दुखद व चिंतनीय है। देश की स्वतंत्रता का 75वीं वर्षगांठ अपार खुशी का मौका जरूर है, लेकिन इसके जश्न में महंगाई कम कर चार चांद लगाने की जरूरत थी। सरकारें जश्न जरूर मनायें लेकिन वास्तव में ईमानदारी से ऑकलन करने का यही बेहतर मौका भी है कि इन वर्षों के दौरान देश ने लोगों की संवैधानिक, वास्तविक व बुनियादी जरूरतों के क्षेत्र में कितनी सार्थक व उल्लेखनीय उन्नति की है।

उन्होंने कहा कि आगे के लिए निजी स्वार्थ व राजनीतिक संकीर्णता आदि से ऊपर उठकर काम करने का प्रण क्या इनमें दिखता भी है या सिर्फ इनकी बातें ही बातें हैं? इसीलिए केवल खर्चीले प्रचार आदि से नहीं बल्कि प्रभावी देशभक्ति के लिए जातिवाद व सांप्रदायिक्ता के जहर, घिनौनी राजनीति व द्वेष, भ्रष्टाचार, संकीर्णता व निजी स्वार्थ आदि को त्याग कर सही नीयत व नीति से काम करने का प्रण लें। संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की देशभक्ति की महान सोच व समझ के मुताबिक भारतीय बने। इसमें किसी भी मिलावट, बनावट व दिखावट आदि की गुंजाइश ही नहीं हो तब देश इससे खुद हर आगे बढ़ता ही जाएगा।

Related Articles

Back to top button