उत्तर प्रदेशचित्रकूट

चित्रकूट के 140 ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ लगेंगे स्वास्थ्य उपचार शिविर

चित्रकूट। भगवान श्रीराम की नगरी चित्रकूट क्षेत्र के 140 ग्राम पंचायत स्तर के ग्रामीण केंद्रों पर एक साथ स्वास्थ्य जागरुकता एवं उपचार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। दीनदयाल शोध संस्थान एवं नेशनल मेडिको आर्गेनाइजेशन मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में 17 से 19 दिसंबर तक इन शिविरों को लगाया जाना तय हुआ है।

दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने इस संबंध में रविवार को बताया कि चित्रकूट क्षेत्र में स्वावलंबन ग्रामों में एकात्म मानवदर्शन का व्यावहारिक रूप कैसे दिखे, इसके लिये श्रद्देय राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख ने स्वावलम्बन अभियान के तहत पांच सूत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी, बेकारी और हरा भरा विवादमुक्त ग्राम को लेकर और खुशहाल गांव-खुशहाल समाज की परिकल्पना को साकार रूप देने का काम शुरु किया था।

इस शिविर के माध्यम से इन्हीं सब ग्रामों में वरिष्ठ चिकित्सक एवं डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे मेडिकल कॉलेज के अध्ययनरत छात्र अपने मन में अंकुरित हो रहे सेवा भाव को यहां व्यक्त करने चित्रकूट आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर को दीनदयाल परिसर चित्रकूट में इस स्वास्थ्य शिविरों का शुभारंभ होगा। इसके पूर्व ओरिएंटेशन प्रोग्राम रखा गया है। 18 एवं 19 दिसंबर को ग्रामों में चिकित्सा शिविर लगेंगे। इसके बाद 19 दिसंबर की शाम चित्रकूट में समापन समारोह होगा।

चिकित्सा शिविर की व्यवस्था देख रहे नेशनल मेडिको आर्गेनाइजेशन मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ. ए.के. चौरसिया एवं दीनदयाल शोध संस्थान के उप महाप्रबंधक डॉ. अनिल जायसवाल ने बताया कि इस शिविर में मध्य प्रदेश के सागर, रीवा, जबलपुर एवं अन्य मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत 200 से भी अधिक छात्र एवं अध्यापक (फैकल्टी) स्वास्थ्य जागरुकता एवं उपचार शिविर संपन्न कराने चित्रकूट आ रहे हैं।

यह सभी मेडिकल छात्र एवं प्राध्यापक चित्रकूट से 18 दिसंबर को प्रातः ग्रामीण केंद्र के लिए प्रस्थान करेंगे एवं रात्रि विश्राम गांव में ही करेंगे। रात्रि में चिकित्सकों एवं मेडिकल छात्रों द्वारा ग्रामवासियों को गोष्ठियों के माध्यम से स्वास्थ्य, स्वच्छता और कुपोषण इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाएगी। दूसरे दिन 19 दिसंबर को यह पूरी टीम ग्राम में शिविर आयोजित कर चित्रकूट वापस आएगी। स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क औषधियों का वितरण भी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button