उत्तर प्रदेशहरदोई

हरदोई: सपना चौधरी ने मेले में लगाए ठुमके, उमड़े जन सैलाब से भरभरा कर टूटा पंडाल, मची भगदड़

  • आयोजन स्थल पर सपना चौधरी को देखने उमड़े जन सैलाब से भरभरा कर टूटा पंडाल से मची भगदड़
  • पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सपना चौधरी ने हरदोई के मल्लावां बेरियाघाट मेले में लगाए ठुमके

हरदोई: लोक सांस्कृतिक आयोजन नवज्योति नेत्र चिकित्सालय गौसगंज के डॉक्टर प्रत्यूष कुमार विपुल के तत्वाधान में सपना चौधरी हरियाणा की चरचित डासर का आयोजन बेरिया घाट मेला में आयोजित किया गया। जिसको लेकर मेला प्रांगण से लेकर मंच तक प्रशासन की कड़ी निगरानी में सपना चौधरी ने मंच पर लगभग 45 मिनट ठुमके लगाकर लोगों की तालियों को मुस्कुराकर बधाई दी। कड़ी सुरक्षा में आयोजन संपन्न किया गया। जिसको लेकर गंगा मेला में उमड़ा जनसैलाब सपना चौधरी को देखने के लिए काफी मशक्कत करता हुआ नजर आया।

उमडे जनसैलाब से आयोजन स्थल पर बना पांडाल गिरने लगा। जिससे पंडाल में बैठे लोग जान बचाकर भागे। सपना चौधरी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं पूरे दिन रही कि जब कोर्ट ने सपना चौधरी की गिरफ्तारी वारंट जारी की है, तो कार्यक्रम होगा कि नहीं होगा परंतु सत्ता पक्ष के दबाव में स्थानीय प्रशासन ने सपना चौधरी के ठुमके लगाने से रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। सपना चौधरी के ठुमके लगाने से लोगों ने सत्ता पक्ष के नेताओं एवं प्रशासन की वाहवाही भी की। इधर विपक्ष ने आयोजन में सपना चौधरी के आयोजन के बाद जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा जब कोर्ट की नोटिस थी तो आखिर प्रशासन ने गिरफ्तारी क्यों नहीं की ।इसमें राजनैतिक बू आती है सपना चौधरी के आयोजन से चले जाने के बाद स्थानीय प्रशासन में राहत महसूस की।

Related Articles

Back to top button