उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

SDM Jyoti Maurya केस में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे सस्पेंड, विभागीय जांच भी होगी

एसडीएम ज्योति मौर्य से जुड़े मामले में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच होनी तय है.

लखनऊ में मनीष दुबे पर एसडीएम ज्योति मौर्य से संबंधों को लेकर लगे गंभीर आरोपों की व्यापक जांच पूरी हो गई है. नतीजतन, महोबा में तैनात इंस्पेक्टर मनीष दुबे को निलंबित कर दिया गया है.

डीआइजी होमगार्ड प्रयागराज रेंज संतोष कुमार सिंह द्वारा संकलित जांच रिपोर्ट होमगार्ड मुख्यालय को सौंप दी गई है।

इस मामले में दुबे को दोषी पाया गया, जिसके चलते उनके निलंबन की सिफारिश की गई। दुबे के आचरण की विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं।

एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य जो कि बरेली में एसडीएम के पद पर तैनात हैं, उन्होंने मनीष दुबे पर कई आरोप लगाए थे.

पिछले सप्ताह कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति के आदेश के बाद मनीष दुबे को निलंबित कर दिया गया था और विभागीय जांच के निर्देश जारी किये गये थे.

यह भी पढ़े : Agra के ब्रह्मकुमारी आश्रम में दो सगी बहनों ने दी जान, Suicide नोट में चार लोगों पर आरोप, लिखा- योगीजी इन्हें आसाराम की तरह जेल में रखें

मंत्री के निर्देश के बाद महोबा में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को निलंबित कर दिया गया है. विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. एसडीएम ज्योति मौर्य से कनेक्शन के मामले में होमगार्ड के जिला कमांडेंट मनीष दुबे का नाम आया था।

डीआइजी होम गार्ड संतोष सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट डीजी होम गार्ड बीके मौर्य को सौंप दी है. जांच में तीन उदाहरणों का हवाला देते हुए मनीष दुबे को विभाग की छवि खराब करने का दोषी पाया गया.

पहला मामला एसडीएम ज्योति मौर्य से उनके संबंध का है, जिससे विभाग की छवि खराब हुई है। दूसरा मामला अमरोहा जिले का है, जहां एक महिला होमगार्ड ने भी मनीष दुबे पर आरोप लगाए थे. दोषी पाए जाने पर होमगार्ड कमांडेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़े : Lucknow : दीपावली पर शाम को न रहें Metro के भरोसे, जानिए कितने बजे तक होगा संचालन

Related Articles

Back to top button