उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरलखनऊ

आईसीसी विश्व कप 2023: कमिश्नर और डीएम ने इकाना स्टेडियम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया”

लखनऊ। इकाना स्टेडियम में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होनी चाहिए। स्टेडियम में की गईं तैयारियों का अधिकारी पुन: निरीक्षण करें। यह निर्देश मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए अफसरों को दिए।

इकना स्टेडियम में 12 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आईसीसी विश्व कप 2023 के क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। जिसकी शुरुआत गुरुवार से होगी। बुधवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह व उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण समेत अन्य अधिकारियों के साथ स्टेडियम का निरीक्षण किया और तैयारियां परखीं। अधिकारियों से व्यवस्थाओं पर जानकारी की। निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होनी चाहिए।

मैच के मद्देनजर की गई तैयारियों का पुनः संबंधित अधिकारी निरीक्षण करें। स्टेडियम में साफ-सफाई, फागिंग व स्प्रे का छिड़काव नियमित करते रहें। स्टेडियम का फायर सेफ्टी आडिट कराएं। पार्किंग एरिया में लाइट, सीसीटीवी कैमरे और पीए सिस्टम की व्यवस्था करें। स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस के साथ मेडिकल कैंप और विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करे।

मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने इकाना सभागार में मैचों के आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक भी की। जिसमें जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए आगे की टीम द्वारा स्टेडियम व आसपास के मेटलिक, वुडेन व कंक्रीट स्ट्रक्चर, यूनीपोल आदि का सेफ्टी आडिट कराएं और स्ट्रक्चरल सेफ्टी का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं।

नगर निगम व लखनऊ विकास प्राधिकरण स्टेडियम के आसपास साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई कराते हुए स्टेडियम के अंदर सीटें आदि चेक करे कि कीड़े मकोड़े, मधुमक्खियों के छत्ते न हों। निरीक्षण के दौरान एडीएम नगर पूर्वी अमित कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह, एडीएम प्रशासन डॉ. शुभी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ, एसडीएम सदर अंकित शुक्ला रहे।

Related Articles

Back to top button