उत्तर प्रदेशहरदोई

लखनऊ के बाद अब हरदोई में दिखा तेंदुआ, सतर्क हुए ग्रामीण

हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के पूरा ग्राम के आसपास के जंगल में ग्रामीणों को तेंदुआ दिखाई दिया है। ग्रामीणों की ओर से शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया है। इसलिए वन विभाग की तरफ से लोगों से अपील है कि अपने खेतों की तरफ अकेले न जाएं, जानवरों को चराने न ले जाएं। साथ ही अपने छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखें। विद्यालय प्रबंधन भी ग्रामीण क्षेत्र से आवागमन वाले विद्यार्थियों को सतर्क कर दें। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गांव-गांव सर्वे किया जा रहा है, काम्बिंग कर उसे जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है। बताते चलें तेंदुए को लेकर इन दिनों जिले में दहशत है 3 दिन पूर्व थाना कासिमपुर के बैनर क्षेत्र में तेंदुए के हमले से 3 लोग घायल हो गए थे जिनका उपचार चल रहा है। तेंदुए की दहशत इतनी है कि  किसान अपनी रवि की फसल की रखवाली तक नहीं कर पा रहे हैं।

एक तरफ जहां आवारा जानवरों से किसान परेशान थे जैसे तैसे पूस की रात में पूरी पूरी रात खेतों में जाकर व फसल की रखवाली करते थे ।वहीं अब तेंदुए के डर से उन्होंने खेत में जाना छोड़ दिया है। जिससे आवारा जानवर उनकी फसलों को तहस-नहस कर रहे हैं। गौरतलब हो कि कुछ समय पहले जिले के समीपवर्ती लखनऊ में तेंदुए ने जहां दर्जनों लोगों को घायल कर दिया वहीं रिहायशी इलाके में तेंदुए की आवाजाही सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रसारित हुई जिससे लोगों के मन में और भी डर बैठा हुआ है। अब तेंदुआ कछौना थाना क्षेत्र में देखा गया है जहां के किसान काफी भयभीत हैं। वहीं रिहायशी लोगों में भी तेंदुए का डर व्याप्त है हालांकि वन विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। लोगों को जानवरों के पद चिन्ह के पंपलेट बांटे जा रहे हैं। वन विभाग की टीम कांबिंग भी कर रही है लेकिन फिर भी लोग तेंदुए के खौफ में जीने को मजबूर हैं।

Related Articles

Back to top button