उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

आरक्षण बचाना है तो अखिलेश यादव को सीएम बनाना है: ओपी राजभर

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनितिक पार्टियों ने अपनी अपनी गोटियां फेकनी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में मुजफ्फरनगर पहुंचे सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने बताया कि हम प्रदेश में सरकार बनाकर जातिगत जनगणना कराना चाहते है. जनता को महंगाई से निजाद दिलाना चाहते है.

अखिलेश यादव को बनाना है सीएम: ओपी राजभर

ओपी राजभर मंगलवार को मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय भागिदार पार्टी के नेतृत्व में होने वाली वंछित पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक की महापंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान ओपी राजभर ने कहा कि हम लोग घरेलू बिजली बिल माफ कराना चाहते है. एक समान फ्री शिक्षा देना चाहते है. गरीबों को फ्री ईलाज देना चाहते है. जिसको लेकर हम जनता को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. और हमारा मकसद खतरे में पड़े सविंधान और पिछड़ा दलित वर्ग के आरक्षण को बचाने के लिए अखलेश यादव को सीएम बनाना है.

ओपी राजभर ने BJP और कांग्रसे पर लगाया यह आरोप

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जाति जनगणना पिछले 90 सालों से नहीं हुई है. संविधान में व्यवस्था दी गई है कि हर 10 साल में जातिगत जनगणना जरूरी है. लेकिन 90 साल से भाजपा और कांग्रेस की सरकार ने जातिगत जनगणना नहीं कराई. बहुत सी पिछड़ी जातियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

Related Articles

Back to top button