देशबड़ी खबर

लखनऊ से वापस लौटे 11 अधिकारियों के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप, IFS ने बंद की पर्यटकों की एंट्री

उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना (Uttarakhand Corona Infection) के मामले बढ़ने लगे हैं. यही वजह है कि राजधानी देहरादून में फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में अब पर्यटक नहीं जा सकेंगे. यहां पर्यटकों और स्थानीय वर्कर्स की एंट्री पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. दरअसल फॉरेस्ट एकेडमी (IFS) से ट्रेनिंग के लिए लखनऊ गए भारतीय वन सेवा के 48 अधिकारियों में से 11 अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. यही वजह है कि फॉरेस्ट एकेडमी ने फिलहाल पर्यटकों और स्थानीय वर्कर्स की एंट्री पर रोक लगा दी.

सभी 11 कोरोना संक्रमित अधिकारियों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है. ये सभी अधिकारी मिड करियर ट्रेनिंग के लिए यूपी के लखनऊ गए थे. देहरादून लौटने के दौरान 8 अधिकारी दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए थे. वहीं तीन लोग देहरादून में संक्रमित मिले थे. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सभी अधिकारी अब ठीक हो रहे हैं. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद ही सभी को आइसोलेट कर दिया गया था.

कैंपस में आइसोलेट हैं 11 संक्रमित अधिकारी

फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर अरुण सिंह रावत के मुताबिक अकेडमी के कैंपस में संक्रमित अधिकारी आइसोलेट हैं. इसी वजह से पर्यटकों समेत दूसरे लोगों की एंट्री फिलहाल बंद कर दी गई है. कैंपस में लोगों के आने से संक्रमण का खतरा और भी बढ़ सकता है. जिला सर्विलांस अधिकारी राजीव बिष्ट के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि 19 नवंबर को 8 अधिकारी दिल्ली में संक्रमित पाए गए थे. उसके बाद 3 अधिकारी देहरादून में संक्रमित पाए गए. फिलहाल सभी की हालत स्थिर बनी हुई है.

11 IFS अधिकारी कोरोना संक्रमित

अकादमी के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. एसके अवस्थी के मुताबिक 48 अधिकारियों का दल लखनऊ ट्रेनिंग के लिए गया था. इसके बाद वे लोग दिल्ली में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे थे. दिल्ली से देहरादून जाने के दौरान सभी के सैंपल लिए गए थे, जिसमें 8 अफसर संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद देहरादून में सभी 48 की सैंपलिंग की गई थी, जिसमें तीन अन्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

Related Articles

Back to top button