उत्तर प्रदेशचंदौली

चंदौली में सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई धक्का मुक्की, बीजेपी ने लगाए ये आरोप

चंदौली में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले आज सपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने गए कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. इसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई. इस मामले में सपा कार्यकर्ताओं पर डिप्टी एसपी से बदसलूकी का आरोप लगा है.

इस घटना को लेकर बीजेपी ने भी समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘सपा के मुखिया बदजुबानी करते हैं. उनके कार्यकर्ता पुलिस पर हाथ उठाते हैं और उस कहावत को चरितार्थ करते हैं कि ‘जितना बड़ा झंडा, उसके पीछे छिपा उतना ही बड़ा सपाई गुंडा.’

एसपी अंकुर अग्रवाल ने दी ये जानकारी 

इस मामले में चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा, ‘सपा कार्यकर्ताओं द्वारा आज मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की योजना थी. कार्यकर्ताओं को कहा गया था कि अपना ज्ञापन आप शांतिपूर्वक तरीके से दे दें. लेकिन ये सभा स्थल जाने लगे. जब पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो इन्होंने धक्का-मुक्की की, जिसमें पुलिस की तरफ से भी कुछ कार्रवाई की गई. पूरे मामले की जांच करके आगे कार्रवाई की जाएगी.’

जानिए क्या थी सपा कार्यकर्ताओं की मांग 

बता दें कि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक डेलिगेशन डीएम से कुछ दिन पहले मिला था और उनसे शिकायत की थी कि जिले में धान खरीद नही हो रहा है, सड़क जर्जर है, किसानों को खाद नहीं मिल रहा है. इसके अलावा कुछ और जनहित के मुद्दे पर डीएम से मुलाकात की थी. लेकिन उनका कहना था कि इन मामलों अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया और आज वे सीएम को ज्ञापन देने आए थे.

Related Articles

Back to top button