उत्तर प्रदेशरायबरेली

रायबरेली में कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल का उद्धघाटन

रायबरेली। केन्द्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को रायबरेली के प्रगतिपुरम में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल और शाखा कार्यालय के भवन का उद्घाटन फीता काटकर किया।इससे क़रीब 20 हज़ार कर्मचारियों व उनके परिजनों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो सकेगी।इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अस्पताल के स्टॉफ से बात की और अधिकारियों से फीड बैक लिया। उन्होंने कर्मचारियों के परिजनों से भी बात की।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अस्पताल के अपना भवन होने से कर्मचारियों को और बेहतर सुविधा मुहैया हो सकेंगी,साथ ही कर्मचारियों के परिजनों को चिकित्सा के साथ ही अन्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

उल्लेखनीय है कि इस अस्पताल में 2.27 करोड़ की लागत आई है और दो डॉक्टरों सहित 22 कर्मचारियों की यहां तैनाती की गई है।इसके पहले जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।इस अवसर पर एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह,जिलाध्यक्ष रामदेव पाल सहित कर्मचारी राज्य बीमा निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button