उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी के मऊ में एसपी नेता के घर पर IT विभाग का छापा, लखनऊ में अखिलेश यादव के पूर्व OSD के घर पर जारी है सर्च ऑपरेशन

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में यकर विभाग ने शनिवार सुबह समाजवादी पार्टी के नेता और पार्टी महासचिव और प्रवक्ता राजीव राय के घर पर छापा मारा और पिछले दो घंटे से उनके घर पर छापेमारी की जा रही है. आयकर विभाग के अफसरों के साथ वहां पर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है. ताकि कोई अंदर ना सके और ना ही कोई बाहर जा सके. वहीं राजीव राय के घर पर आयकर विभाग के छापे की खबर के बाद एसपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया और हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है. वहीं लखनऊ में भी एसपी प्रमुख अखिलेश यादव के ओएसडी रहे जैनेंद्र यादव ऊर्फ नीटूके घर पर भी आईटी विभाग ने रेड की है और वहां पर सर्च ऑपरेशन जा रही है. इसके साथ ही कुछ फाइनेंसरों के ठिकानों पर भी आईटी विभाग के रेड की खबर आ रही है.

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने सुबह 7 बजे राजीव राय पर छापा मारा और उन्हें उनके घर में ही नज़र बन्द कर दिया है. राजीव राय मऊ के सहादतपुरा में रहते हैं. राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एसपी नेता के घर पर आयकर विभाग के छापे को लेकर राजनीति शुरू होनी तय है. एसपी पहले भी आरोप लगा चुकी है कि केन्द्र सरकार विपक्षी दलों पर दबाव बनाने के लिए आईटी, ईडी और सीबीआई का दुरूपयोग कर रही है. वहीं राज्य में चुनाव से ठीक पहले एसपी नेता राजीव के घर पर आयकर के छापे के बाद, एसपी इस मामले में राज्य और केन्द्र सरकार को घेरने में पीछे नहीं रहेगी. वहीं अन्य सियासी दल भी इसको लेकर एसपी के साथ खड़े हो सकते हैं.

पिछले दिनों विवादों में आए थे राजीव राय

दरअसल पिछले दिनों राजीव राय विवादों में आए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन से पहले ही उन्होंने एसपी नेताओं के साथ इसका उद्घाटन कर दिया. मऊ जिले में भी एसपी राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव राय ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था. वहीं गाजीपुर जिले में 16 नवंबर को होने वाली अखिलेश यादव की जनसभा को जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी. जिसका विरोध जताते हुए राजीव राय और उनके साथ ही एसपी नेताओं ने एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था.

जानिए कौन हैं राजीव राय

राजीव राय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता हैं. वह मीडिया के सामने पार्टी की राय को रखते हैं और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं.

एसपी प्रमुख अखिलेश यादव के पूर्व ओएसडी के घर पर भी पड़ी है आईटी की रेड

वहीं जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में एक सियासी दल के फाइनेंसर के आवासों पर छापेमारी की है. इसमें आगरा के मनोज यादव लखनऊ में जैनेंद्र यादव ऊर्फ नीटू समेत करीब एक दर्जन लोगों के घरों पर छापेमारी की है और आईटी की टीम वहां पर छानबीन कर रही है और मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है. जबकि लखनऊ में यह आयकर विभाग ने अंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव ऊर्फ नीटू के आवास पर रेड की है. जैनेंद्र यादव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ओएसडी रहे हैं.

Related Articles

Back to top button