उत्तर प्रदेशकानपुर

अखिलेश यादव के करीबी परफ्यूम कारोबारी के 10 ठिकानों पर आईटी रेड, रात भर 4 मशीनों से गिने गए नोट

उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव से पहले आयकर विभाग एक्शन में है. राज्य में लगातार कारोबारियों पर दबिश दी जा रही हैं. वहीं अब आईटी विभाग ने एक पान मसाला समूह के संस्थान पर छापेमारी. वहीं हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक आयकर विभाग ने रेड के बाद गुरुवार को एक बड़े परफ्यूम कारोबारी को भी हिरासत में लिया गया. डीजीआई (डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस) की टीम ने कारोबारी के सात ठिकानों पर छापा मारा और इसमें करीब 150 करोड़ की अघोषित रकम का खुलासा हुआ है. आयकर विभाग को 90 करोड़ रुपये नकद मिले हैं. आयकल विभाग ने कन्नौज में एक मकान में रुपये को जब्त किया है और ये मकान परफ्यूम व्यवसायी पीयूष जैन का है. जिन्होंने हाल ही में समाजवादी इत्र लॉच किया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर में चार नोट गिनने की मशीनों को लाया गया है और टीमें देर रात तक जांच कर रही हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक जांच टीमों ने कानपुर के कन्नौज स्थित इत्र व्यापारी के तीन परिसरों, आवास, कार्यालय, पेट्रोल पंप और कोल्ड स्टोरेज पर एक साथ छापे मारे. इसके साथ हीआयकर विभाग ने कारोबारी के मुंबई शोरूम और दफ्तरों पर भी छापे मारे हैं. इसके सात ही डीजीजीआई के मुंबई और गुजरात विंगों ने सुबह करीब साढ़े 10 बजे छापेमारी शुरू की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग की छापेमारी में फर्जी कंपनियों द्वारा काले धन को वैध करने का मामला सामने आया है. विभाग ने कम से कम 40 बोगस कंपनियां पकड़ी गई हैं और इन कंपनियों के जरिए अवैध धन को वैध किया जा रहा था.

रात भर चलती रही नोटों की गिनती

आयकर विभाग के छापेमारी के बाद कारोबारी को हिरासत में लिया गया है और कारोबारी के पास मिले नोट गिनने के लिए विभाग को चार मशीनें मंगानी पड़ी थी. जांच में यह भी पता चला है कि कारोबारी की दो कंपनियां अरब देशों में हैं और भारत में ही छह कंपनियां पंजीकृत हैं. आयकर विभाग के मुताबिक कारोबारी का निवास कानपुर में है और कन्नौज में इत्र व्यवसाय है. जबकि कारोबार का बड़े केन्द्र मुंबई है.

आयकर विभाग ने नहीं दिया बयान

पीयूष जैन बड़े कारोबारी हैं और वह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी हैं. अभी तक आधिकारिक तौर पर आयकर विभाग ने कोई जानकारी नहीं दी है. वहां पर क्या मिला है और कितना कैश मिला है. लेकिन चुनावी साल में एसपी प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी पर छापेमारी के बाद एक बार फिर सियासत गर्माने की संभावना है. हालांकि एनबीटी की खबर के मुताबिक आयकर विभाग को वहां पर भारी मात्रा में कैश मिला है.

हाल ही में लांच किया था समाजवादी इत्र

एसपी प्रमुख इत्र कारोबारी पीयूष जैन ने पिछले दिनों ही लखनऊ में समाजवादी नाम का एक परफ्यूम लॉच किया था. लिहाजा उनकी समाजवादी पार्टी के साथ करीबी का पता चलता है. फिलहाल जानकारी के मुताबिक पीयूष जैन के मुंबई, कन्नौज और कानपुर के ठिकानों पर गुरुवार सुबह इनकम टैक्स ने छापा मारा.

Related Articles

Back to top button