अन्यउत्तर प्रदेशलखनऊ

केजीएमयू और लोहिया के जूनियर डाक्टर हड़ताल पर

लखनऊ। नीट पीजी की काउंसिलिंग में हो रही देरी के विरोध में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के बाद अब डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के जूनियर डाक्टर भी हड़ताल पर उतर गये हैं। जूनियर डाक्टरों के हड़ताल पर जाने के कारण केजीएमयू और लोहिया की ओपीडी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। वहीं वार्डों में भी जूनियर डाक्टरों का राउंड नहीं हो पा रहा है। जूनियर डाक्टरों ने इमर्जेन्सी सेवाओं को जारी रखने का फैसला किया है। जूनियर डाक्टर केवल इमर्जेन्सी ड्यूटी कर रहे हैं।

केजीएमयू के जूनियर डाक्टर डा. अनुपम सिंह ने बताया कि जूनियर डॉक्टरों के नीट पीजी की काउंसिलिंग 6 महीने से टली जा रही है जिसकी वजह से नया बैच और डॉक्टर आ जाना चाहिए वह अभी तक आया नहीं है और 60 प्रतिशत डॉक्टर काम कर पा रहे हैं।

इस वजह से चिकित्सकों के साथ-साथ चिकित्सा व्यवस्था पर अधिक दबाव पड़ रहा है, जिसके कारण जल्द से जल्द काउंसलिंग कराई जाए और जूनियर डॉक्टर को एडमिशन दिया जाए। केजीएमयू के चिकित्सा अधीक्षक डा. डी. हिमांशु ने बताया कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट का है। मरीजों को दिक्कत न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button