उत्तर प्रदेशकानपुरबड़ी खबर

कानपुर के कुलदीप यादव का विश्व कप टीम में चयन, घर में उत्साह का माहौल, रोवर्स मैदान में खिलाड़ियों ने मनाया जश्न

कानपुर के कुलदीप यादव का विश्व कप टीम में चयन।

कानपुर के कुलदीप यादव का विश्व कप टीम में चयन हो गया। जिसके बाद से ही उनके घर में उत्साह का माहौल है। इसके साथ ही रोवर्स मैदान में खिलाड़ियों ने जश्न मनाया।

कानपुर। चाइनामैन गेंदबाज कानपुर के कुलदीप यादव का चयन क्रिकेट विश्वकप 2023 की टीम में हुआ है। इससे उनके परिजनों और प्रशंसकों में खुशी है। 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चयन के बाद पिता राम सिंह, माता ऊषा देवी और बड़ी बहन मधु ने खुशी जाहिर की।

इसके साथ ही कुलदीप के चयन पर जाजमऊ स्थित रोवर्स मैदान में प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने जश्न मनाया। इसी मैदान में खेलकर कुलदीप ने भारतीय टीम का सफर तय किया है। उनके पिता ने कहा कि बेटे से फोन पर बात हुई है, हम सभी विश्व कप टीम में दूसरी बार चयन होने पर बहुत खुश हैं।

बता दें कि कुलदीप यादव एशिया कप खेलने के लिए इस समय श्रीलंका में हैं। मंगलवार को जैसे ही चयन की खबर आई, परिवार और शहर में उनके प्रशंसक खुशी से झूम उठे। कुलदीप के कोच कपिल देव पांडेय ने बताया कि पिछले विश्व कप में पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ कुलदीप ने अहम मौकों पर खुद को साबित किया था।

कुलदीप एशिया कप में अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि विश्व कप में कुलदीप की फिरकी बड़ी टीमों के सामने चुनौती बनेगी। वहीं, जाजमऊ स्थित रोवर्स मैदान में उनके नक्शेकदम पर तैयारी कर रहे प्रशिक्षु क्रिकेटरों ने कहा कि यह देश के साथ ही कानपुर शहर के लिए अहम बात है। कुलदीप भइया ने शहर का मान बढ़ाया है।

Related Articles

Back to top button